Maruti Suzuki Brezza:- इस दुर्गा पूजा पूर्व के शुभ अवसर पर Maruti कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों के लिए अपनी Maruti Suzuki Brezza पर लगभग 2.39 लाख रूपये की भारी छूट दे रही है। जिसके कारण वजह से ये शानदार एक्सयूवी के मजे सब कोई के सकेगा। तो आइये जाने कितनी गिरावट आई है इस एक्सयूवी की कीमत में।
Maruti Suzuki Brezza की कीमत
कंपनी ने इस र्गा पूजा पूर्व के शुभ अवसर पर Maruti Suzuki Brezza कीमत में 2.39 लाख रूपये की भारी छूट दिया है। जिसकी वजह से इसकी कीमत 10 लाख से घट कर 7.61 लाख रूपये हो गई है। तो आप इस भारी डिस्काउंट का फायदा जल्द उठाए।
Maruti Suzuki Brezza की धांसू फीचर्स
Maruti Suzuki Brezza की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Maruti Suzuki Brezza की इंजन प्रदर्शन
Maruti Suzuki Brezza में आपके अच्छे सफर के लिए कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर का K15C इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार 103 hp की पॉवर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट कर पाता है और इसके साथ ही यह कार हमे 20 kmpl का माइलेज भी बड़े आराम से दे देता है।
Maruti Suzuki Brezza की लाजवाब इंटीरियर
कंपनी ने Maruti Suzuki Brezza के आकर्षक इंटीरियर के लिए कंपनी ने इस कार में 10.25 इंच के डिजिटल डिस्प्ले, डुकीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ, वायर्ड एप्पल कारप्ले जैसे और बहुत से शानदार और आकर्षक फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Maruti Suzuki Brezza का कलर ऑप्शन
Maruti Suzuki Brezza में आप सभी को पर्ल आर्कटिक व्हाइट, एक्सब्यूबरेंट ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ब्रेव खाकी, मैग्मा ग्रे, सिज़लिंग रेड, मिडनाइट ब्लैक, सिज़लिंग रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
इस त्योहारों के सीज़न पर Mahindra XUV 3XO की कीमत में आई भारी गिरावट
नई Jeep Compass हुई लॉन्च, जाने कीमत और शानदार फीचर्स
Maruti Alto 800 ने तोडे रिकॉर्ड 24 घंटे में हुई 10,000 से भी ज्यादा बुकिंग
अपने फीचर्स के दम पर 7 सीटर मार्केट पे कब्जा करेगी Citroen C3