Honda NX500: भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में Honda की बाइक्स को काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई है, लोगो के द्वारा हौंडा की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में हौंडा ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एडवेंचर टूरर बाइक, NX500 को लॉन्च कर दिया है। हौंडा की ये बाइक उन लोगो के लिए काफी बेहतर होगा जो ऑफ-रोडिंग और लंबी यात्रा करना काफी जायदा पसंद करते है। तो आइये जानते है इस बाइक में हमें क्या फीचर्स देखने को मिलते है और इसकी कीमत क्या होगी।
Honda NX500 की कीमत और उपलब्धता
Honda NX500 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की शुरुवाती कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक की बिक्री हौंडा की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से की जा रही है, जिसकी डिलीवरी फरवरी से ही शुरू हो चुकी है। तो यदि आपको इस बाइक को खरीदनी है तो आप हौंडा की बिगविंग डीलरशिप माध्यम से खरीद सकते है।
Honda NX500 के इंजन और परफॉरमेंस
Honda NX500 की इंजन और बेहतर परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको 471cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक ट्विन-पैरेलल DOHC इंजन देखने को मिलता है, जो 46.5 की पावर और 43nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड़ गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स और प्रो-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन भी देखने को मिलता है।
Honda NX500 के आधुनिक फीचर्स
NX500 की फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे ड्यूल-चैनल ABS, LED हेडलाइट, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। जो की लम्बी यात्रा करने वाले लोगो के लिए काफी बेहतर होगा।
Honda NX500 का मुकाबला किससे होगा?
Honda की ये बाइक भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में कई बाइक्स को टककर देने वाली है जिसमे Kawasaki Versys 650, Royal Enfield Himalayan 450 और KTM 390 Adventure जैसे बाइक्स होंगे। कंपनी ने इस बाइक को आधुनिक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
अंतिम विचार
जैसा की आपको पता है ये बाइक बहुप्रतीक्षित एडवेंचर टूरर बाइक है तो जो लोग ऑफ-रोडिंग और लंबी यात्रा करना काफी पसंद करते है उनके लिए ये बाइक एक बेहतर विककल्प होगा। यह बाइक दमदार इंजन, बेहतरीन परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर्स से लैस है। तो यदि आप भी किसी रोमांचक सफर के लिए निकलना चाहते है तो NX500 आपके लिए एक अच्छा साथी बन सकता है।
- 200 से अधिक की टॉप स्पीड के साथ सस्ते कीमत पर आई न्यू 2025 मॉडल Yamaha YZF R1 बाइक
- 1.69 लाख रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी हैं Keeway K300 SF बाइक
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज