Mahindra Thar 5-Door: ग्राहकों के द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ी Thar को Mahindra जल्द ही इस गाड़ी का 5 Door एडिशन लॉन्च करने वाली है, जिसका इंतजार ग्राहक बेसब्री से कर रहे है। तो ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है की इस गाड़ी को जल्द ही लॉन्च की जा सकती है।
2023 की शुरुवात में महिंद्रा ने थार 3-डोर लाइफ स्टाइल SUV का रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन पेश किया था। और कपंनी पिछले कई सालो से Mahindra Thar 5-Door की टेस्टिंग कर रही थी और अब जाकर ये गाड़ी बाजार में आने वाली है। तो आइये जानते इस गाड़ी में कपंनी के तरफ से क्या फीचर्स दिए गए है और क्या कीमत हो सकती है।
Mahindra Thar 5-Door के डुअल-टोन इंटीरियर
Mahindra Thar 5-Door में आपको लाइफ स्टाइल SUV 3-डोर मॉडल के सामान ही डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिल सकती है। इसमें आपको गोल आकार के एयर-कॉन वेंट, ग्रैब हैंडल और बाएं एयर-कॉन वेंट के नीचे एक मेटल बैज प्लेट मिलेगी। महिंद्रा थार 5-डोर डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक कलर स्कीम के साथ देखने को मिलेगी। सीट अपहोल्स्ट्री और डोर पैनल सहित केबिन के विभिन्न हिस्सों पर भी समान पेंट स्कीम मिलने की उम्मीद है।
Read Also:- महिंद्रा की इस बजट SUV कार में मिलेगी XUV700 जैसी इंटीरियर और फीचर्स
Mahindra Thar 5-Door में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
जैसा की आपको पता है 3-डोर मॉडल 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, और वही 5-डोर मॉडल में बेहतर यूजर-इंटरफ़ेस के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट देखने को मिल सकता है। ये इंफोटेनमेंट यूनिट एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और नेविगेशन को सपोर्ट करेगा।
Mahindra 5-Door Thar को मिल सकता है अलग नाम
महिंद्रा के इस गाड़ी को लॉन्च से पहले अलग नाम मिल सकता है, क्योकि कम्पनी ने थार 5-डोर के लिए सात अलग-अलग नमो को ट्रेडमार्क किया है। जो इस तरह से है थार आर्मडा, सेंचुरियन, सवाना, ग्लैडियस, कल्ट, रॉक्स और रेक्स जिन्हे कंपनी ने ट्रेड मार्क किया है। हालांकि सबसे अधिक उम्मीद है की कंपनी इसके लिए आर्मडा नाम का विकल्प चुन सकता है।
Mahindra 5-Door Thar का लंबा व्हीलबेस
थार 5-डोर का डाइमेंशन 3-डोर मॉडल की तुलना में बेहतर होगा क्योकि यह गाड़ी ऑफ़-रोडर जाय्दा प्रैक्टिकल होगी। तो जैसा की आपको पता है इसमें 5 डोर होंगे तो इस गाड़ी में पीछे के दरवाजे और बड़े बूट स्पेस के लिए इसके व्हीलबेस को 300 मिमी तक बढ़ाया गया है।
Read Also:- हाइड्रोजन कार की रेस में Hyundai कैसे रहता पीछे, लाया अपना इको-फ्रेंडली कार NEXO
Mahindra 5-Door Thar में ज्यादा पॉवरफुल इंजन
Thar 5-door में आपको स्कॉर्पियो-एन वाले इंजन ऑप्शन भी देखने को मिल सकते है। इसमें 2.0L टर्बो डिजल इंजन देखने को मिलेंगे जो 370nm/380nm के साथ 200bhp और 370nm/400nm के साथ 172 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल भी देखने को मिल सकता है। यह लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के 4×2 या 4×4 ड्राइवट्रेन ऑप्शंस के साथ आने की उम्मीद है।
Mahindra 5-Door Thar की डिजाइन अपडेट
थार 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी कुछ स्टाइलिंग बदलावों और ज्यादा बेहतर इंटीरियर के साथ आ सकती है। इसमें आपको 6-स्लैट ग्रिल मिलने की संभावना है। इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप और एलईडी टेल-लैंप भी शामिल हैं। ये SUV बिलकुल नए 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आने की उम्मीद है।
Read Also:- Kia की ये दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और रेंज भी होगा लाजवाब
Mahindra 5-Door Thar की लॉन्च डिटेल्स
Mahindra 5-Door Thar की लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी अभी 2024 की पहली तिमाही में XUV300 फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। उसके बाद 2024 के मध्य तक थार 5-डोर को लॉन्च की जाने की उम्मीद है।