Mahindra & Tata: भारत की दिगज्ज वाहन निर्माता कंपनी टाटा और महिंद्रा दोनों 7 अगस्त 2024 को आमने सामने खड़े होंगे क्योंकि दोनों कंपनी अपनी-अपनी एसयूवी को एक ही दिन 7 अगस्त को लॉन्च करने वाले है। टाटा अपनी चर्चित कार टाटा कर्व को लॉन्च करेगा तो वही महिंद्रा अपनी ड्रीम एसयूवी महिंद्रा थार 5-डोर को।
TATA CURVV
टाटा अपनी नई कूपे कार टाटा कर्व को लॉन्च करने वाला है। टाटा ने इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है ,जो 125 की हॉर्स पावर के साथ 260 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस कार की बेस मॉडल की कीमत 11 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये तक जा सकती है। इस कार में आपको इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी मिलेगा जिसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
Mahindra Thar 5-Door
महिंद्रा की ड्रीम एसयूवी महिंद्रा थार 5-डोर बहुत जल्द 7 अगस्त 2024 को एंट्री लेने वाली है। जिसकी कीमत 13 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक हो सकती है। वही इस कार में आपको दो इंजन का विकल्प दिया जाता है। पहला 2.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो 150 BHP का हॉर्स पावर के साथ 300 Nm का टॉर्क पैदा करती है।
वही दूसरा इंजन 2.2 लीटर डीज़ल इंजन है जो 130 BHP का हॉर्स पावर के साथ 300 Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसके अलावा इस एसयूवी का व्हील बेस 2450 mm का है उसी के साथ ग्राउंड क्लीरेंस 219mm का दिया गया है।
Also read: Range Rover की हवा निकालने Ford लॉन्च करने जा रही है Ford Explorer
Also read: Lamborghini को नजर लगने टाटा की Tata Curvv बहुत जल्द होने जा रही है लॉन्च
Also read: Thar-5 Door की पहली झलक सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जाने इसके फीचर्स और सारे डिटेल