भारतीय ऑटोमोबाइल: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कम्पनिया अपनी वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पेस करने लगी है। वैसे तो कई सारी कम्पनिया अपनी इलेक्ट्रिक कारो को मार्केट में पेश कर चुकी है।
तो इस डिमांड को देखते हुए Mahindra भी अपनी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में एक छोटी सी क्यूट लुक वाली कार को पेश कर दिया है। ये कार आपको बहुत ही क्यूट लगेगी और इसकी छोटी साइज के कारण ये लोगो को अपनी और आकर्षित करती है। तो आइये जानते है इस कार में क्या फीचर्स दिए गए है।
Mahindra Atom EV हैं दमदार फीचर्स से लैस
Mahindra Atom EV में आपको दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाली है, जिसमे आपको पावर स्टेयरिंग, पावर ऐसी, हैलोजन लाइट, टच स्क्रीन डिस्प्ले ,बैक डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम वन टच सेल्फ स्टार्ट, एयरबैग, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर, फोग लाइट और एलईडी लाइट लैंप जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाली है।
Read Also:- Tata Harrier EV की एंट्री से थर्रा उठा EV मार्केट, जाने इसकी रेंज और फीचर्स
Mahindra Atom EV की पावरफुल बैटरी
Mahindra Atom EV की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 7 Kwh की सुपर पावरफुल बैट्री पैक मिलने वाली है जो इस कार को लम्बी रेंज देती है। और इसमें आपको 11 Kwh के प्रीमियम बैटरी का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
Mahindra Atom EV का शानदार रेंज
Mahindra Atom EV में आपको 7 Kwh के बैटरी से 120 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है और वही 11 Kwh के प्रीमियम बैटरी से आपको 200 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है और आपको बता दे की इस कार की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Read Also:- Jeep Compass Electric आ रही है Kia EV6 और Volvo XC60 को टक्कर देने देखे इसके फीचर्स
Mahindra Atom EV की कीमत
Mahindra Atom EV की कीमत की बात करे तो ये कार आपको मात्र 3 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर पर मिल जाएगा। जो आपके लिए बहुत ही शानदार ऑफर की तरह होने वाला है।