Tata Altroz Racer: भारत में मिडिल क्लास फैमिली के लिए सबसे बेस्ट और किफयति कार बनी Tata की Altroz Racer क्यूंकि इसकी क़ीमत केवल 6.65 लाख रूपये एक्स-शोरुम पड़ती हैं और फीचर्स के मामले में यह कार Hyundai Creta की भी बाप हैं। इस कार में Tata ने फूली लक्जरी और एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है यह भी इस कार की सफलता का एक जरिया है।
Tata Altroz Racer की कीमत
अगर आप भी एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं और अपनी रेंज में एक सुरक्षित कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए Tata ने एक नई कार Tata Altoz Racer को कुछ समय पहले ही इंडिया में लांच किया है जिसकी एक्स-शोरुम कीमत मात्र 6.65 लाख रूपये से शूरू होती हैं। जो ऑन रोड आते-आते आपकों 6.85 लाख रूपये तक पड़ेगा।
Tata Altroz Racer के लक्जरी फीचर्स
टाटा की इस कम कीमत वाली कार Tata Altroz Racer में इतना लक्जरी फीचर्स को शामिल किया गया हैं की आपको यकीन तक नही होगा इसी को लेकर अगर हम Tata Altroz Racer के फिचर्स को देंखे तो आपको इसमें ABS के साथ EBD सिस्टम, 17.78 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03 इंच का टच स्क्रीन इंफोमेनेट सिस्टम के साथ में एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले और iRA कनेक्शन मिलता हैं,
वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, स्टेयरिंग पर साइड में क्रूज कंट्रोल सिस्टम, रेयर ऐसी वेंट, वॉयस असिस्टेंट से खुलने वाला सनरूफ, एक्सीडेंट में किसी का जान माला का खतरे से बचने के लिए 6 एयर बैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Tata Altroz Racer का कलर ऑप्शन
Tata ने इसमें अभी तक भारत में चार सिंगल टोन कलर ऑप्शन और तीन ड्यूल कलर ऑप्शन में इस कार को लॉन्च किया है। सिंगल टोन कलर:- आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट, डाउनटाउन रेड, ओपेरा ब्लू और ड्युल टोन कलर में:- रेसर ऑरेंज के साथ ब्लैक रूफ, एवेन्यू व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ, पीयोर ग्रे के साथ ब्लैक रूफ।
Tata Altroz Racer का इंजन और माइलेज
इस रेसर कार जैसी दिखने वाली कार Tata Altroz Racer में आपकों चार इंजन का ऑप्शन मिलता हैं। 1.2 लीटर तीन सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन जो 88 Ps का हॉर्स पावर के साथ 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। 1.2 लीटर तीन सिलेंडर NA 1-CNG पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो 74 Ps का हॉर्स पावर के साथ 103 Nm का टॉर्क बनाती हैं।
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 120 Ps का हॉर्स पावर के साथ 170 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती हैं। 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन जो 90 Ps का HP के साथ 200 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। वही दुसरी ओर अगर हम इस कार की माइलेज की बात करें तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में 19 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं और डीजल में 25 से 27 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Swift की कीमत पर Hyundai Venue Adventure Edition हुई लॉन्च
ब्लैक इंटिरियर और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda Elevate Apex Edition
नया लुक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आने वाली हैं Tata Punch Facelift कार
60 Kmpl की माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ आई न्यू TVS NTorq 125 XT स्कूटर
सभी लड़कियों के दिलों पर राज करने आ गई हैं Bajaj Chetak 3201 Special Edition