Honda Elevate Apex Edition: Honda ने अपनी नई कार Honda Elevate की नई एडिशन Honda Elevate Apex Edition को इन्डियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है वो भी केवल 12.89 लाख रूपये एक्स-शोरुम कीमत पर। इस कार को Honda ने Alcazar facelift जैसी कारों का मुक़ाबला करने के लिए लॉन्च किया है। इसमें आपको एक शानदार अनुभव के साथ लक्जरी फीचर्स भी मिलने वाला हैं।
Honda Elevate Apex Edition के फीचर्स
इस कार की अगर हम फीचर्स की ओर नजर डालें तो आपको इसमें ड्युल टोन लक्जरी ईवोरी और ब्लैक इंटिरियर, पेरिमियम लीथरेट डोर लाइनिंग, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, डायनेमिक एलॉय व्हील, फूली एलईडी लाइट्स, एलईडी DRLs जैसे आधुनिक फीचर्स इस कार में देखने को मिलने वाला हैं।
Honda Elevate Apex Edition की कीमत
इस कार को Honda ने कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया है V MT, V CVT, VX MT, VX CVT जिनकी एक्स शोरूम कीमत 12.89 लाख रूपये से शूरू होकर 15.25 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत तक जाती हैं।जो ऑन रोड आते आते 15.50 लाख रूपये तक पहुंच जाती हैं।
Honda Elevate Apex Edition का इंजन और पावर
इस कार में आपको 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन देखने मिलाता है जिसके कारण से यह कार 121 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 145 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस कार के इंजन को 6- स्पीड MT और 7-स्टेप CVT गियर बॉक्स से अटैक किया गाया है।
यह भी पढ़ें:-
60 Kmpl की माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ आई न्यू TVS NTorq 125 XT स्कूटर
131 Km की IDC रेंज के साथ केवल 72,999 रूपये में आई Ola S1 Air स्कूटर
नया लुक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आने वाली हैं Tata Punch Facelift कार
फीचर्स से अपना दिवाना बना देगी Yamaha की यह बाइक
Harrier को घुटनों पर लाने के लिए Nissan ने लॉन्च किया अपनी नई Nissan Kicks