MG Windsor EV: MG ने अपनी सबसे चर्चा में रहने वाली कार MG Windsor EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कार एक इलेक्ट्रिक कार हैं जो ऑफ रोडिंग भी कमाल की करती हैं। इस ईवी कार की क़ीमत MG के तरफ से केवल 9.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम निर्धारित किया गया है।
MG Windsor EV के लक्जरी फीचर्स
इस न्यूली लॉन्च ईवी कार में आपकों दो पंक्तियों में 5 लोगों के बैठने के लिए आरामदायक सीट्स, पैरानोमिक सनरूफ के साथ स्टार लाइट सिस्टम, लेवल 2 ADAS सिस्टम के साथ 360 डिग्री कैमरा व्यू, बैक पार्किंग कैमेरा सेंसर, 15.6 इंच के टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, रेसलिंग रेयर सीट्स जैसे फीचर्स आपकों इस इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिलने वाला हैं।
MG Windsor EV के बैट्री और रेंज
इस कार को लक्जरी के साथ साथ सबके लायक बनाने के लिए MG कार कंपनी ने इसमें आपकी 38 किलो वाट की बैटरी पैक को शामिल किया है जिससे यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 331 किलो मीटर का रेंज सुनिश्चित करती हैं। इस कार में आपको लाइफ टाइम बैटरी वारंटी मिलती हैं।
MG Windsor EV की कीमत
MG की इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को अगर आप लेने का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 9.99 लाख रूपये हैं।
MG Windsor EV का कलर ऑप्शन और वेरिएंट
इस इलेक्ट्रिक कार को MG ने कुल तीन अलग-अलग वैरियंट में लॉन्च किया है Excite, Exclusive और Essence जिनमें आपको चार प्रकार के कलर ऑप्शन मिलता हैं Starbrust Black, Clay Beige, Pearl White, Turquoise Green।
यह भी पढ़ें:-
बंदूक के नाम पर Royal Enfield ने लॉन्च किया अपनी नई बाइक Shotgun 650
Ola की लैला उड़ाने Honda लेकर आ रही हैं Activa Electric स्कूटर