TVS Radeon: TVS ने अपने कंपटीटर Hero की बाइक Hero Splendor Plus को टक्कर देने के लिए अपनी न्यू 2024 TVS Radeon बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में TVS ने थोड़ा बदलाव करते हुए इस बार डिजिटल डिस्प्ले और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को इसमें TVS ने शामिल किया है।
TVS Radeon Price
अगर आप भी अपने काम के लिए या अपने यहा दोस्तों के साथ गली मोहल्ले में गेडिया मारने के लिए लेना चाहते हैं तो आपको अपने पिता जी से लगभग 64.999 रूपये मांगने होंगे तभी आप इस बाइक को अपना बना पाएंगे।
TVS Radeon Features
इस बाइक में TVS ने डिजिटल डिस्प्ले जिसमें फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ सिस्टम सपोर्ट करता है, अच्छी ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट एलॉय व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक, फूली एलईडी लाइट्स, हेलोजन टर्न इंडिकेटर, रीयल टाइम माइलेज इंडीकेटर, रेयर सस्पेंशन, सिंगल सीट जैसे नए फीचर्स को टीवीएस ने इसमें ऐड किया है।
TVS Radeon Engine
इस बाइक में TVS ने Hero Splendor को टक्कर देने के लिए अपनी एयर कोल्ड 111 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को सुनिश्चित किया हैं। जिससे यह TVS की बाइक 9 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 8.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती हैं। जिससे यह बाइक 100 Kmph की टॉप स्पीड से आपको घुमा सकती हैं।
TVS Radeon Mileage & Colour Option
TVS की यह न्यूली लॉन्च बाइक TVS Radeon अपनी इंजन की सहायता से सबको हैरान करते हैं 65 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं। वही अगर हम इसके कलर ऑप्शन की बात करें इस बाइक में आपकों 6 कलर ऑप्शन देखने को मिलता हैं डार्क ब्लैक, ब्लू ब्लैक, रेड ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, मेटल ब्लैक, रॉयल पर्पल ।
यह भी पढ़ें:-
Bullet की हवा निकालने मार्केट में आइ TVS Ronin
Kawasaki ZX10r को मार्केट से निकालने KTM ने लॉन्च किया 1390 Super Duke
बंदूक के नाम पर Royal Enfield ने लॉन्च किया अपनी नई बाइक Shotgun 650
TVS Rider का पचनामा बनाने Hero लेकर आई न्यू Passion Plus
अपना पहला बाइक लेने का सपना करें पूरा, Harley Davidson दे रहा हैं जबर्दस्त ऑफर