TVS Ronin:- TVS द्वारा बनाई गयी TVS Ronin ये बाइक लड़को के दिलों पर राज कर रही है क्योंकि कंपनी ने इस बाइक में बहुत से धांसू फीचर्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस बाइक में 225.9 cc air-cooled इंजन का इस्तेमाल किया है। तो चलिए देखते है क्या है खास इस बाइक में।
TVS Ronin की कम कीमत
कंपनी ने TVS Ronin की कीमत मात्र Rs 1.7 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। इस बाइक के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन को देख सब इसके दीवाने भी होने वाले है।
TVS Ronin की एडवांस फीचर्स
TVS Ronin में कंपनी ने ड्युअल-चैनल ABS, USD फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, 17-इंच के अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक (सभी पहियों पर) और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल अलर्ट सिस्टम, मैसेज अलर्ट, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और टाइम देखने के लिए घडी, LED हेडलैंप और DRLs, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
TVS Ronin का पावरफुल इंजन
TVS Ronin में कंपनी ने 225.9 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये बाइक को 20.4 बीएचपी की पावर और 26.8 एनएम का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 46 kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है। ये इंजन 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:-
बंदूक के नाम पर Royal Enfield ने लॉन्च किया अपनी नई बाइक Shotgun 650
TVS Rider का पचनामा बनाने Hero लेकर आई न्यू Passion Plus
अपना पहला बाइक लेने का सपना करें पूरा, Harley Davidson दे रहा हैं जबर्दस्त ऑफर
कम बजट में आत्धुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 350 बाइक