Hero Super Splendor: हीरो की दमदार बाइक Hero Super Splendor अपनी लुक पावर और फीचर्स के दम पर TVS की 125 cc सेगमेंट बाइक TVS Rider की लोकप्रियता को लगातार घटा रही हैं। Hero की Hero Super Splendor में आपकों गजब के फीचर्स और दमदार इंजन के साथ बहुत कुछ मिलता है तो आइए आज वही जानें।
Hero Super Splendor के फीचर्स
इस Hero की लाजावाब बाइक में हमें LCD कंसोल जिसमें रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, स्पीड और अन्य चीजों देखने मिलता है इसके अलावा एलईडी हेड लाइट, हेलोजन टेल लैंप्स, हेलोजन इंडीकेटर, फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्ब,
बैक में 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्ब, बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिए बैक में रेयर 130 mm ड्रम ब्रेक, फ्रंट में 130 mm रेयर ड्रम ब्रेक के साथ 220 mm का डिस्क ब्रेक 12 लीटर का एल्यूमिनियम फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
Hero Super Splendor का इंजन और पावर
इस बाइक में आपकों 124.7 cc सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन मिलता है इस इंजन में 5 स्पीड गियर बॉक्स को इंस्टॉल किया है। जिसकी वजह से यह बाइक 8 KW का हॉर्स पावर के साथ 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं ।
Hero Super Splendor की कीमत
अगर आप भी इस Hero की Super Splendor को अपना बनाने का फैसला कर रहे हैं तो आपको जानकारी दे दे की इसकी एक्स-शोरूम कीमत मात्र 72,490 हजार रूपये हैं जो आपको ऑन रोड लगभग 80 हजार रूपये पड़ता हैं।
Hero Super Splendor का डिमेंशन
इस बाइक अगर हम डिमेंशन की बात करें तो इसमें हमें 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस 799 mm का सीट हाइट, 1273 mm का व्हील बेस, 122 किलो ग्राम का KERB वेट डिमेंशन मिलता हैं।
Hero Super Splendor का माइलेज और टॉप स्पीड
इस Hero बाइक का सिर्फ नाम ही Super Splendor नहीं है इस बाइक का कारनामा भी Super बाइक के जैसा ही है जिसमें हमें 60 Kmpl का माइलेज और 110 किलो मीटर की टॉप स्पीड देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
फ्रंट में डिक्की लेकर लॉन्च हुई Tata Nexon EV Dark Edition
इस साल Fortuner का खेल खत्म करने मार्केट में आई Kia Carnival
इस Big Billion Sale का लीजिए आप भी मजा केवल इतने कीमत पर Hyundai Creta को लाए घर