KTM 1390 Super Duke: KTM Duke को एक नई उंचाई पर पहुंचाने के लिए KTM ने Duke की सबसे पावर फुल बाइक KTM 1390 Super Duke को इंडियन मार्केट में उतारा दिया है। जिसमें KTM ने सबसे जोरदार फीचर्स को शामिल किया है जिससे यह बाइक सबसे अलग सुपर बाइक बन जाती हैं।
KTM 1390 Super Duke के मजेदार फीचर्स
KTM की सबसे जोरदार बाइक में से एक 1390 Super Duke में आपकों ट्रेक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, पावर स्टेरिंग, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, राइड बाई वायर सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, TFT डिजीटल डिस्प्ले, ड्यूल ABS चैनल, स्लीपर क्लच सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे नायाब फीचर्स आपकों इस सुपर बाइक में देखने को मिलता हैं।
KTM 1390 Super Duke की खूबियां
इस सुपर बाइक को KTM ने इतने बेहतरीन तरह से डिजाईन किया है की इस बाइक को किसी तरह की सड़क पर आराम से भागा सकते हैं इसमें लिए इसमें 149 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1491 एमएम का व्हील बेस, 834 एमएम का सीट हाइट, 17.6 लीटर का फ्यूल टैंक, जैसे खूबियों को शामिल किया गया हैं।
KTM 1390 Super Duke की कीमत
अगर आप भी इस KTM की Super बाइक को लेना चाहते हैं तो आपको बता दें की इस सुपर बाइक की एक्स शोरूम कीमत इंडिया में 14.69 लाख रूपये से शूरू होकर 15.29 लाख रूपये तक जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
बंदूक के नाम पर Royal Enfield ने लॉन्च किया अपनी नई बाइक Shotgun 650
अपना पहला बाइक लेने का सपना करें पूरा, Harley Davidson दे रहा हैं जबर्दस्त ऑफर
कम बजट में आत्धुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 350 बाइक
Jawa का घमंड़ तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं Royal Enfield Classic 350 Bobber, जानें कब होगी लांच