KTM Duke 200: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए भारत को एक ऐसी स्पोर्ट्स की डीटेल लेकर आएं जिसे आज कल का हर एक युवक अपना बनाना चाहता हैं। हम बात कर रहे हैं KTM Duke 200 की जिसकी कीमत में अभी गिरावट में देखी गई हैं। इसके अलावा इस बाइक में इसके कीमत के हिसाब से कई गुना एडवांस फीचर्स और पावर मिलता हैं।
KTM Duke 200 का Price
अगर आप इस नए साल में अपने आप को एक स्पोर्ट्स गिफ्ट के तौर पर देना चाहते हैं तो आपके लिए KTM Duke 200 एक अच्छा विकल्प बन सकता हैं। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.69 लाख रूपये अभी सुनिश्चित किया गया हैं जो कुछ महीनों पहले लगभग 2 लाख रूपये के करीब था।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत और आकर्षित डिजाइन के साथ Bajaj Pulsar RS 200, जानिए कीमत
KTM Duke 200 का EMI Plan
आप इस सुंदर, स्पोर्टी बाइक को खरीदने का मन तो बना लिया हैं पर आपके पास फिलहाल उतने पैसे नहीं हैं जिससे आप इस बाइक को खरीद सके तो आपके लिए इसे आसान बनाने के लिए इसपर फाइनेंस प्लान का भी जुगाड बैठाया गया हैं। जिसमे आपको बाइक की 20 प्रतिशत पैसे यानि 34 हजार रूपये डाउन पेमेंट के तौर पर देना पड़ता हैं। जिसके बाद आपके बचे 1.35 लाख रूपये का किसी अच्छे बैंक से लोन करवाया जाएगा। जिसमे आपको अगले 36 महीने तक 10 प्रतिशत के ब्याज दर पर 4875 रुपए का मंथली भुगतान करना होता हैं।
यह भी पढ़ें:- NS 160 की लंका लगाने 65 के माइलेज के साथ आई न्यू TVS Apache RTR 160 बाइक
KTM Duke 200 का Features
200 सीसी सेगमेंट की यह एक ऐसी बाइक हैं जिसमे आपको लेटेस्ट फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। जिनकी अगर आप बात करें तो इसमें आपको 5 इंच का TFT डिजीटल कलस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज और टॉप स्पीड इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट, सिंगल एग्जॉस्ट, फुल एलईडी हेड लाइट, टर्न इंडिकेटर, एलईडी स्टॉप लाइट, सेल्फ स्टार्ट सिस्टम, यूएसबी चार्जर पोर्ट और टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे लेटेस्ट आधुनिक फीचर्स इसमें देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 35 हजार की कीमत पर अपने यहां लेकर आएं Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक
KTM Duke 200 का Engine & Mileage
केटीएम ने इस स्पोर्ट्स बाइक में लिक्विड कूलड 199.5 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को इसमें शामिल किया हैं। जिसके साथ इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया हैं। जिसके सहारे यह स्पोर्ट्स बाइक 25 Ps का हॉर्स पावर के साथ 19.3 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता हैं। इसके अलावा यह इंजन इस बाइक को 145 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर जानें में सक्षम बनाता हैं। इसके साथ यह इस इंजन से यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़ें:- 55 Kmpl का माइलेज और नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतरी Honda Hornet 2.0 बाइक
KTM Duke 200 का Break & Suspention System
Duke 200 में आपको ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की ओर 300 MM साइज का डिस्क ब्रेक और बैक साइड में 230 MM साइज का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया हैं। जिससे यह बाइक किसी भी प्रस्तिथि में आराम से ब्रेक लगा पाती हैं। वही सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर 43 MM साइज का WP APEX USD फॉर्क सस्पेंशन और बैक साइड में WP APEX एडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन को लगाया गया हैं। जिससे यह स्पोर्ट्स बाइक हाई स्पीड पर भी किसी बड़े ठोकर पर उन बैलेंस नहीं होती हैं।
यह भी पढ़ें:- फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आने वाली हैं Tata Tiago EV कार