Kinetic E-Luna:- आज में इस आर्टिक्ल में मार्केट में उस्थित सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का करियर खाने आई Kinetic E-Luna के बारे में बताने वाला हूँ। ये स्कूटर उन लोगो के लिए एक बेहतर वकल्प होगा जो की रोज 40 से 50 किलोमीटर का सफर करते है। क्योकि ये स्कूटर आपको फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक बढ़िया रेंज भी देता है।
Kinetic E-Luna की कम कीमत
आप सभी कोई को तो पता ही होगा की मार्केट में बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देख सभी कंपनियाँ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेट बहुत ज्यादा बढ़ा रही है। लेकिन Kinetic कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 69,990 रूपये एक्स शोरूम रखी है। जिसकी वजह से ये स्कूटर सभी कोई के बजट में आने वाली है।
Kinetic E-Luna का EMI फाइनेंस प्लान
साथ ही अगर आपके पास उतने पैसे नहीं है। तो आप चिंता ना करे क्योकि आपको इस बहुत अच्छा EMI प्लान ऑफर भी मिलता है। जिसके तहत आप इस स्कूटर को मात्र 9,999 रूपये की डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते है। और बाकि के पैसों को आप बाद में 19,99 रूपये की मंथली EMI के द्वारा दे सकते है। जिसकी प्रकिर्या अगले 36 महीने तक चलेगी।
Kinetic E-Luna का धाकड़ डिजाइन
कम कीमत होने के बावजूद भी कंपनी ने इस स्कूटर को आकर्षक लुक देने के लिए इस स्कूटर में बहुत से फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ॉर्क, 16 इंच के टायर, स्पोक से लैस रीम के साथ ये व्हील, ड्रम ब्रेक्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है।
Kinetic E-Luna का उपयोगी फीचर्स
इस स्कूटर की शोभा को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डिजिटल डिस्प्ले को लगया है जिसमे रेंज, स्पीड, बैटरी स्टेटस, राइडिंग मोड्स जैसी जानकारी दिखेगी। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जर, टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ॉर्क, साइड स्टैंड सेंसर और ऑल एलईडी सेटअप जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। .
Kinetic E-Luna की बैटरी से जुड़ी जानकारी
अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बैटरी पावर की बात करे तो आपको बता दूँ की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 किलोवॉट की बैटरी का उपयोग किया है। साथ ही ये स्कूटर मात्र 2 घंटे में फूल चार्ज भी हो जाता है। फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हमे 110 किलोमीटर की रेंज बहुत आराम से दे देता है।
इसे भी पढ़े:-
Gogoro 2 Series: जानिए यह शानदार स्कूटर कब होगी भारत में लॉन्च
Honda Activa E vs Ola S1 Air: में कौन हैं अधीक गुणवक्ता, देख खुद करे फैसला
Honda QC1: जानें कीमत मॉडल, रेंज और अन्य जानकारी
TVS iQube EV 20,000 तक हुआ सस्ता, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150 KM