Gogoro 2 Series:- दो पहिया वाहनों के बिच मार्केट में एक नई कंपनी करने जा रही है। अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च जसिका नाम Gogoro 2 Series रखा गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ में देखने को मिलने वाला है। साथ ही ये स्कूटर बहुत दमदार बैटरी पावर के साथ मार्केट में आने वाला है।
Gogoro 2 Series की फीचर्स
अगर कंही भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात आती है तो सबसे पहले लोग उसके फीचर्स को देखना पसंद करते है। जिसके लिए इसमें LED टेल लाइट, डिजिटल रफ़्तार मीटर और ओडोमीटर, कीलेस इग्निशन, हाई टेंशन स्टील ट्यूब फ़्रेम, पैसेंजर फ़ुटरेस्ट, लो बैटरी इंडिकेटर और डबल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स का उपयोग किया गया है। जिसको देख लोग इसे तुरंत पसंद करले।
Gogoro 2 Series की लॉन्च डेट
आपको बता दे की कंपनी ने इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी तक मार्केट में नहीं लॉन्च किया है। क्योकि कंपनी इस स्कूटर में अभी और भी बहुत से फीचर्स को ऐड क्र रही है। कंपनी ने बताया की वे इस स्कूटर को दिसंबर, 2024 यानी अगले महीने लॉन्च करेगा।
Gogoro 2 Series की बैटरी पावर
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उपस्थित बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सके इसके लिए कंपनी ने इसमें पावरफुल प्रदर्शन वाली 7 किलोवाट की बैटरी पैक को लगाया है। जिसकी मदद से यह मार्केट में शानदार परफॉरमेंस करके दिखाएगी। साथ ही इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर ये स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज भी देती है।
Gogoro 2 Series की कीमत
ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ आता है। जिसकी अगर कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 1.50 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इसके फीचर्स और बैटरी पावर को देख एक बहुत अच्छी कीमत साबित होगी।
Gogoro 2 Series की कलर ऑप्शन
अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले शानदार कलर ऑप्शन की बात करे तो आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मात्र ग्रेफ़ाइट ग्रे और आइसी ग्रे जैसे कलर देखने को मिलेंगे। जो की इस स्कूटर की शानदार डिज़ाइन को और भी ज्यादा निखारता है।
इसे भी पढ़े:-
Honda Activa E vs Ola S1 Air: में कौन हैं अधीक गुणवक्ता, देख खुद करे फैसला
Honda QC1: जानें कीमत मॉडल, रेंज और अन्य जानकारी
लग्जरी स्कूटर का अनुभव करवाने मात्र 39,999 की कीमत में आई Ola S1 Z+ & Ola S1 GIG
आधुनिक डिजाइन और TFT डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आ रही हैं Honda Activa E स्कूटर
TVS iQube EV 20,000 तक हुआ सस्ता, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150 KM