Honda Activa E vs Ola S1 Air: जैसा की आप जानते ही हैं भारत में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का परिचालन शुरू हो चूका हैं। जिसमें अब दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Honda और Ola आमने सामने आ चुकी हैं। Honda Activa E बनाम Ola S1 Air में आइए जानते हैं की कौन है आपके लिए बेहतर।
Honda Activa E और Ola S1 Air में कौन है सस्ता ?
Honda Activa E की एक्स-शोरूम कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया हैं पर कुछ विशेषज्ञों की माने तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में 1.10 लाख रूपये में आने वाली हैं। वही Ola S1 Air की कीमत भारत में 88 हजार रूपये एक्स-शोरूम हैं। कीमत थोड़ा उतार चढ़ाव होने के बाद भी इसके आधुनिक सुविधाओं की तुलना बड़ी आसानी से किया जा सकता हैं।
Honda Activa E और Ola S1 Air में किसमे है अधिक सुविधा ?
अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के सुविधाओं की बात करें तो इसमें फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप, सात इंच का TFT डिजीटल डिस्प्ले, टाइप सी यूएसबी चार्जर पोर्ट, जीपीएस नेविगेशन प्रणाली, दो स्विपेबल बैटरी, न्यू एलॉय व्हील जैसे फीचर्स इसमें उपलब्ध दिखते हैं। जो इसे आज के दिन में एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दर्जा दिलाते हैं।
वही अगर हम Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बात करें तो इसमें आपको स्टील व्हील, फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, बैक ड्यूल स्पिन सस्पेंशन, बैक और फ्रंट दोनों में ड्रम ब्रेक सिस्टम, फ्लैट फुट बोर्ड, डिजीटल टच स्क्रीन डिस्प्ले, यूएसबी चार्जर पोर्ट जैसे सुविधा इसमें प्रदान किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- पावर का रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है KTM 890 Adventure R एडवेंचर बाइक
Ola S1 Air और Honda Activa E में किसका बैटरी पावर हैं दमदार?
Ola S1 Air की अगर आप पावरफुल बैटरी पावर की बात करें तो इसमें आपको 3 Kwh का बैटरी पैक मिलता हैं जो आपको एक बार चार्ज करने पर 90 किलो मीटर की टॉप स्पीड के साथ 100 किलो मीटर तक रेंज प्रदान करता हैं।
वही Honda की न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa E में 1.5 kWh का दो बैटरी पैक को शामिल किया गया हैं जो बराबर ही हैं लेकीन यह स्कूटर आपकों 80 किलो मीटर की टॉप स्पीड पर 102 किलो मीटर तक रेंज प्रदान करता हैं। इस आधार पर देखे तो इन दिनों की शक्तियां लगभग लगभग बराबर ही हैं बस थोड़ा कीमत में उतार चढ़ाव हैं।
यह भी पढ़ें:- BMW F 900 XR स्पोर्ट्स बाइक की पावर और स्पीड जान आपके खड़े हो जायेंगे रोंगटे
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर