Kawasaki Ninja ZX-10RR: Kawasaki ने भारत में अपनी सबसे तेज और दमदार इंजन वाली सुपर बाइक Kawasaki Ninja ZX-10RR को भारत में लॉन्च करने का एलान कर दिया है। इस सुपर बाइक को Kawasaki ने Kawasaki Ninja ZX-10R के अगले जेनेरशन के रूप में लॉन्च करेगी जिसमे पहले के मुकाबले ज्यादा पावर और स्पीड होगी।
Kawasaki Ninja ZX-10RR Engine
Kawasaki Ninja ZX-10RR में Kawasaki ने 998cc इनलाइन 4 सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जिससे यह सुपर बाइक 200.21bhp के साथ 14,000rpm का हॉर्स पावर और 111Nm के साथ 11,500rpm का टॉर्क पैदा करता है। जिस वजह से यह सुपर बाइक 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चीते की तरह भाग सकती है।
Kawasaki Ninja ZX-10RR Features
Kawasaki Ninja ZX-10RR में आपको राइडिंग करने के लिए एक राइडिंग मोड का विकल्प दिया जाता है। जिससे यह बाइक आराम से अपनी टॉप स्पीड को छू लेती है इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कण्ट्रोल, इंजन ब्रेक कण्ट्रोल, साइड की और स्टैंड इंडिकेटर, टच मीटर, मोबाइल को बाइक से कनेक्ट करने का सिस्टाम जैसे फीचर्स आपको मिलने वाले है।
Also read: रेट्रो लुक, रेट्रो पावर! आ रही है Kawasaki Z650RS, कीमत, फीचर्स, माइलेज जानिए सबकुछ
Kawasaki Ninja ZX-10RR Price
इस Kawasaki की आगामी सुपर बाइक की कीमत 25 लाख रुपये तक होने वाली है। उसके बाद इसमें टैक्स लगेंगे जिससे इसकी कीमत थोड़ी और बढ़ेगी।
Also read: Aprilia RS 457 हुई भारत में लॉन्च! जानिए कीमत और इंजन की पूरी डिटेल्स
Also read: Splendor की कीमत पर Kawasaki लॉन्च करने जा रही है अपनी नई 177 cc की बाइक “KAWASAKI W175”
Also read: HONDA CBX 750 के दमदार डिजाइन और तूफानी इंजन के साथ एक बार फिर होने जा रही है भारत में एंट्री