Kawasaki Versys X-300: Yezdi Adventure को भारत में टक्कर देने के खातिर कावासाकी ने अपना एक नई एडवेंचर बाइक Veresys X-300 को लॉन्च करने की योजना बना रहा हैं। इस बाइक को खास कर एडवेंचर के लिए बनाया गया हैं, इस में आपकों ऑफ रोडिंग टायर, पहाड़ों चीते की तरह दौड़ने की ताकत, बेहतरीन फीचर्स मिलने वाला है।
Veresys X-300 फीचर्स
Veresys X-300 में आपकों ऑफ़ रोडिंग टायर, Thourough bred ADV स्टाइलिंग, 20/17 इंच के स्पोक व्हील, इस बाइक अगला पहिया 100/90 का है और पिछला 180/130 का रेयर टायर्स है। वही इस बाइक में आपकों हेलोजन हेड लैंप, ड्यूल चैनल ABS, हेड लैंप, फ्यूल टैंक के पास एक मजबूत घेरा दिया गया हैं। वही दूसरी ओर इसमें आपकों 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। यह बाइक इंडिया मे Yezdi Adventure जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च करने जा रही है।
Veresys X-300 इंजन
इस बाइक में आपकों ताबड़- तोड़ ऑफ रोडिंग करने के लिए 296cc का पैरलल ट्विन इंजन मिलता जिससे यह बाइक 396 bhp का हॉर्स पावर के साथ 26.8 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम बन पाती हैं।
Veresys X-300 की कीमत
इस ऑफ रोडिंग बाइक की कीमत इंडिया में 4.90 लाख रूपये ऑन रोड होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
जवानों के हित में TVS लॉन्च करने जा रही है TVS Ronin Prakram, कीमत मात्र ?
सभी के दिलों पर राज करने इस अगस्त आपके सामने आने वाली हैं नई Classic 350
Duke से बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक Yamaha MT-09 कीमत मात्र ?
बुलेट को तार तार करने अपने नए अवतार में आ रही हैं Yezdi Adventure