Honda Passport: Endeavour की बची कसर को इंडियन मार्केट में पुरी करने Honda लेकर आ रहा हैं अपनी पहली बड़ी एसयूवी जिसमे आपको Endeavour जैसी पावर और फीचर्स दोने मिलने वाले हैं।
यह Honda की एक आठ सीटर एसयूवी होने वाली हैं जिसे आप ऑफ-रोडिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको टेस्टिंग अभी बहुत से ऑफ रोडिंग रूट्स और पहाड़ों वाले रास्तों पर चल रही हैं। तो आइए जानें इसकी इंटीरियर और अन्य जानकारी को।
Honda Passport लॉन्च डेट
Honda अपनी पहली ऑफ-रोडिंग एसयूवी Honda Passport को इंडियन मार्केट में वर्ष 2026 को लॉन्च करने वाला हैं। इस एसयूवी में आपको बहुत कुछ ऐसा देखने मिलने वाला हैं जो आपको कभी Honda कंपनी की किसी भी कार में नही मिला हैं।
Honda Passport का इंजन और पावर
Honda Passport में Honda ने आपको 3.5 लीटर V6 पेट्रोल इंजन को ऑफर किया हैं। जिसे 10-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी वज़ह से यह Honda Passport 285 Bhp का पावर पैदा करता हैं। जो काफी जबर्दस्त हैं।
Honda Passport का एडवांस फीचर्स
Honda Passport में कंपनी ने फुल एडवांस फीचर्स को शामिल किया है ताकी अगर आप किसी भी सफर या ऑफ रोडिंग पर किसी फीचर्स की कमी महसूस ना करें। अगर आप Honda Passport की फीचर्स को देखें तो इसमें आपकों Digital Instrument Cluster मिलता हैं।
जिसमें जीपीएस सिस्टम, फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, म्यूजिक प्लेयर, और अन्य वॉयस असिस्टेंट कंट्रोल होते हैं। इसके अलावा इसमें आपको इन्फोमेंट डिजीटल कलर इंफोमेंट सिस्टम मिलता हैं। फ्रंट में पैसेंजर और ड्राइवर सीट वेंटीलेटेड और बैक में मसाजर सिट मिलता जिससे आप बैठे बैठे थकते नहीं हो। इसके बैक में आपको पूरा खुला हुआ बूट स्पेस मिलता हैं जिससे आप किसी जंगल में कैंप भी लगा सकते हैं और कही सफर में जाने के लिए समान भी भरकर लेकर जा सकते हैं।
Honda Passport की कीमत
Honda Passport की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत की जानकारी Honda ने अभी नहीं दी हैं। लेकीन अगर हम भारत के ऑटोमोबाइल के विशेषज्ञ की माने तो इसकी कीमत इंडियन मार्केट 3 करोड़ रुपए से अधिक होने वाला हैं। तो अगर आपके पास भी बहुत पैसा है और अपने लिए एक अच्छी एसयूवी लेना चाहते हैं तो Honda Passport आपकी पसन्द बन सकती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Mahindra Thar Roxx के इंटीरियर में हुआ एक बड़ा बदलाव, जान होजाएंगे खुश
पैसों का कर ले जुगाड़, क्योंकि Hero लॉन्च करने वाला है Hero Xoom 160 स्कूटर
Royal Enfield की सबसे खास बाइक Royal Enfield Himalayan 450 में किया गया बड़ा बदलाव, जाने डिटेल
आधुनिक फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आई Maruti Suzuki Dzire, जाने फुल डीटेल