Hero Xoom 160:- आज के समय में हमारे देश में स्कूटरों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है यही वजह है, कि कंपनी एक से बढ़कर एक स्कूटर को बाजार में लॉन्च कर रही है बात अगर Hero की करें तो कंपनी की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में Hero Xoom 160 स्कूटर आ गई है। जो कि कम कीमत में बाजार में खूब तहलका मचाएगी यदि आप इन दोनों एक दमदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं।
Hero Xoom 160 की कीमत
यदि आप Hero Xoom 160 को खरीदने का विचार कर रहे हैं। तो आपके लिए ये एक बहुत अच्छा स्कूटर होगा। क्योंकि कंपनी ने ये स्कूटर की कीमत मात्र 1,10,000 रूपये हो गई है। जो की कम कीमत की होने की वजह से बहुत ही ज्यादा बिक रही है।
Hero Xoom 160 Specification
Name | Hero Xoom 160 |
Hero Xoom 160 price | 1,10,000 Rupees |
Hero Xoom 160 Engine | 156 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन |
Hero Xoom 160 Power And Torque | 14 bhp And 13.7 Nm |
Hero Xoom 160 Features | LED हेडलाइट, डिस्क ब्रेक ब्रेक, डिजिटल LCD स्पीडमीटर, मोबाइल डिजिटल स्पीडमीटर |
Hero Xoom 160 का शक्तिशाली पावर और माइलेज
अगर हम इस Hero Xoom 160 के लाजवाब इंजन की बात करे तो इसमें आपको 156 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन देखने को मिलने वाला है। जिसके कारण यह स्कूटर 14 bhp की पावर और 13.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर पाता है। और इसके साथ ही ये स्कूटर हमे 1 लीटर पट्रोल में 48kmpl का माइलेज देती है।
Hero Xoom 160 का मोहित डिजाइन
Hero Xoom 160 भारत में कंपनी की पहली कम कीमत वाली स्कूटर है जो की अपने खास स्टाइलिस लुक और डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। जिसमे कंपनी ने LED हेडलाइट, डिस्क ब्रेक ब्रेक, डिजिटल LCD स्पीडमीटर, मोबाइल डिजिटल स्पीडमीटर, डुअल-चैनल एबीएस, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन का इस्तेमाल भी किया है। जिसकी वजह से ये स्कूटर और भी ज्यादा आकर्षक और स्टीलइस लुक देती है।
Hero Xoom 160 के क्लासी फीचर्स
Hero Xoom 160 को मार्केट में एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। जो की अपने लाजवाब फीचर्स की वजह से मार्केट में बहुत ही ज्यादा फेमस भी है। इसमें कंपनी ने फ्रंट और बिल में डिस्क ब्रेक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ऑटो मीटर, कॉल अलर्ट, एमएस अलर्ट, फील्ड इंजेक्शन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पीडोमीटर ऑडोमीटर की सुविधा जैसे फीचर्स दिए है।
यह भी पढ़े:-
RX 100 के डिजाइन और 60 Km से प्लस के माइलेज के साथ आई Keeway SR 125 बाइक
400 cc का इंजन और आपके बजट के अंदर आई Bajaj Dominar 400 बाइक
कम कीमत और 60 की माइलेज के साथ आई न्यू 2024 Bajaj Pulsar RS200 बाइक
ज्यादा माइलेज और 125cc का दमदार इंजन के साथ आई न्यू TVS Raider iGO बाइक
2024 TVS Apache RR 310 हुई लॉन्च, केटीएम और बीएमडब्ल्यू से होगा मुकाबला