Tata Punch: Tata ने एक बार फिर से भारतीय वाहन मार्केट पर अपना कब्जा जमा लिया है। Tata Punch ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र 3 सालों में 400,000 ( 4 लाख ) गाड़ियों को बेचे हैं जो खुद में मिशाल है।
Tata Punch Price
टाटा की दमदार कार टाटा पंच की ऑन रोड कीमत भारत में 5.69 लाख से लेकर 6.19 हजार रूपये तक हैं।
Tata Punch Features
इस कार में आपकों एलईडी हेड लाइट, टेल लैंप्स, 10 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजीटल मीटर, कंफर्टेबल सीट्स, 4 साउंड सिस्टम, सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग, ड्यूल ABS सिस्टम, ब्लुटूथ एंड कॉल अलर्ट सिस्टम, 380 लीटर का बूट स्पेस, इस कार की लंबाई 3857 mm ऊंचाई 1633 mm का हैं। इस कार भारत मे टाटा ने i20, और ब्रेजा जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
Tata Punch Engine
Tata Punch में आपकों 1199 cc का इंजन मिलता हैं जिसकी हेल्प से यह कार 88 bhp का हॉर्स पावर के साथ 116 Nm का टॉर्क पैदा करने में सफल होती हैं। इस कार के टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे हैं। वही यह कार एक लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Hyundai Kona को आप अगर मार्केट में लेके निकलेंगे तो लड़किया भी हो जाएगी आप पे फिदा
इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में हड़कंप मचाने MG लेकर आ रही है MG Cloud EV
अमीरों की स्विफ्ट Mini Countryman EV भारत में हुई दाखिल, इसके स्पीड के सामने सुपर कार भी फैल
Mahindra Roxx कि Interior की फोटो हुईं वायरल, फीचर्स देख टाटा के मुंह से निकला WoW !