Jawa 350: Royal Enfield के परखच्चे उड़ाने इस 2 सितंबर के दिन Jawa ने अपनी नई स्पोर्ट बाइक Jawa 350 को लांच करने का निर्णय लिया है। जिसमें आपकों एक स्टाइलिश लुक के साथ स्पोर्टी अनुभव होने वाला है। इस बाइक को जावा रॉयल एनफील्ड और होंडा की 350 बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च करने वाली हैं।
Jawa 350 Price
इस आगमी स्पोर्ट बाइक जावा 350 को आगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 2 लाख रूपये से लेकर 2.5 लाख रूपये ही जुगड़ करना है उसके बाद आप आराम से इस स्पोर्ट बाइक को खरीद सकते हैं।
Jawa 350 Features
इस बाइक का लुक काफी हद तक Classic 350 से मिलता जुलता होने वाली हैं, जिसमें आपकों फूली स्टील बॉडी मिलता हैं, राउंड एलईडी हेड लाइट, 3D प्रोजेक्टर टेल लैंप्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर, डिजीटल इंफोमेट सिस्टम जिसमे आप माइलेज, टॉप स्पीड, फ्यूल इकोनॉमी और समय को देख सकेंगे, रेयर ड्यूल डिस्क ब्रेक, स्पोक अलॉय व्हील्स, ऑफ रोडिंग टायर्स, सिंगल स्प्लिट सीट जिसमे दो लोग बैठ सकेंगे, ड्यूल ABS चैनल सिस्टम जैसे फीचर्स आपकों इस स्पोर्ट जावा 350 बाइक में मिलने वाला है। इस बाइक को जावा ने रॉयल एनफील्ड की Classic 350 और होंडा की CB350 जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में लॉन्च कर रही हैं।
Jawa 350 Engine & Mileage
इस बाइक में पावर देने के लिए जावा ने एयर कोल्ड 334 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन दिया गया हैं जिसे 6 स्पीड एमटी गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं।जिसके चलते यह बाइक 23.2 bhp का हॉर्स पावर के साथ 28.7 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। जिससे यह बाइक 180 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार चल पाती हैं। वही दूसरी ओर आगर इस बाइक की माइलेज की बात करें तो आपकों यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 21 से 24 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Jawa का घमंड़ तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं Royal Enfield Classic 350 Bobber, जानें कब होगी लांच
कई बेहतरीन बदलाव के साथ Yamaha ने लॉन्च की नई MT-15, जाने माइलेज
Bullet की छक्के छुड़ाने आ गई Harley Davidson X440, कीमत मात्र?
Duke से बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक Yamaha MT-09 कीमत मात्र ?