7 Seater Cars: इंडियन मार्केट में 7 सीटर कारों की बहुत डिमांड है और ऐसे में SUV और MPV सेगमेंट में 7-8 लाख रुपये से लेकर 50-60 लाख रुपये तक की रेंज में एक से बढ़कर एक कारें हैं। इस पोस्ट में हम बात करने वाले है ऐसे ही 5 बेस्ट 7 Seater car के बारे में जिसे लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
1. Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Eartiga देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 seater MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) है. यह कार एक SUV और एक MPV दोनों की जरूरतों को पूरा करती है. अपने न्यू जनरेशन मॉडल में ये कार बेहतर माइलेज, शानदार इंटीरियर और बेहतर फीचर्स के साथ आ रही है. Ertiga में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है.
2. Mahindra Bolero
इस लिस्ट में अगली 7-Seater Car है महिंद्रा बोलेरो, यह अपने दमदार परफॉरमेंस, मजबूती और बड़े केबिन स्पेस के चलते ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. बोलेरो 9.79 लाख रुपये से 10.80 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
इंडिया में 24 साल पूरे करने के बाद यह SUV अब 2026 में फेसलिफ्ट के साथ आएगी, अपकमिंग बोलेरो का निर्माण महिंद्रा के बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म, जिसका कोडनेम U171 है, पर किया जाएगा, जिसका उपयोग ब्रांड की भविष्य में आने वाले एसयूवी और पिकअप ट्रकों में भी किया जाएगा. इस नए आर्किटेक्चर को विकसित करने के लिए महिंद्रा ने 2,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने की तैयारी की है.
Read More:- लो Honda Activa मिल रही है अब 24 हज़ार में जाने कैसे बना सकते है इसे अपना
3. Kia Carens
किआ कैरेंस भी एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल 7 सीटर कार है. इसमें कंपनी तीन तरह के इंजन दिए गए हैं जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. पेट्रोल इंजन में 160PS की पॉवर के साथ कैरेंस का पॉवर आउटपुट अपने कम्पटीशन में सबसे बेहतर है. किआ कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 18.90 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है
Read More:- Mahindra Scorpio N की कीमत हुई आपके बजट से बाहर, जाने इसकी नयी कीमत
4. Mahindra Scorpio-N
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन भी 7 Seater सेगमेंट में अपनी धाक जमा चुकी है. इसे खरीदने के लिए अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक, 13.26 लाख रुपये से लेकर 24.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत खर्च पड़ेगी।
5. Mahindra XUV700
इस लिस्ट में पांचवा नाम Mahindra की XUV700 का है. इसे भी 7-Seater सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसकी कीमत 14.03 लाख रुपये से शुरू होकर 26.57 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।