Hyundai Ioniq 5: हुंडई लाई अपनी एक क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक कार जो भविष्य की और एक कदम है। इस कार में आपको शानदार डिज़ाइन, आधुनिक फीचर्स और बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगा। तो आइये जानते है इस कार में आपको क्या फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Hyundai Ioniq 5 का डिजाइन
Hyundai Ioniq 5 का डिजाइन की बात करे तो इसमें आपको काफी अट्रैक्टिव डिज़ाइन देखने को मिल जाएगा। इस कार में आपको एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर बॉडी लाइन और स्लीक रियर टेललैंप देखने को मिल जाएगा। साथ ही ये कार आपको 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध मिल जाएंगे, जिसमे ग्रे, व्हाइट और ब्लू है।
Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स
Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), वायरलेस चार्जिंग, V2L (Vehicle to Load) फीचर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Hyundai Ioniq 5 के बैटरी और प्रदर्शन
Hyundai Ioniq 5 कार 2 बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमे एक 58 kWh और दूसरा 72.6 kWh का है। 58 kWh 384 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और दूसरा 72.6 kWh बैटरी 481 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
Hyundai Ioniq 5 दो मोटर ऑप्शन में उपलब्ध है: 160 kW और 225 kW। 160 kW मोटर 350 Nm का टॉर्क पैदा करती है, जबकि 225 kW मोटर 605 Nm का टॉर्क पैदा करती है। यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 5.2 सेकंड में पकड़ सकती है।
Hyundai Ioniq 5 की कीमत
Hyundai Ioniq 5की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है। यदि आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले है तो हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार आपके लिए एक बेहतर विककल्प होगा। आपको बता दे की ये कार भारतीय बाजार में 2022 में लॉन्च की गयी थी।
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च