Honda Unicorn:- एक ऐसा मोटरसाइकिल जो जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज के साथ-साथ बिल्कुल बजट फ्रेंडली प्राइस में देखने को मिल जाए तो मजा ही आ जाए। जी हां दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपसे भी के लिए यहां की तरफ से एक ऐसा ही स्कूटर लेकर आए हैं। जैसा कि आपको चाहिए था इस बाइक में आपको काफी बढ़िया माइलेज और रेंज देखने को मिलेगा।
Honda Unicorn की कीमत और ऑफर
Honda कंपनी की ओर से बाइक को सिर्फ एक ही वैरिएंट में लाया गया है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 1,09,800 रुपये तय की गई है। बाइक में 10 साल की वारंटी का भी ऑफर दिया जा रहा है। जिसकी वजह से ये बाइक की सेल और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।
Honda Unicorn की EMI प्लान
लेकिन अगर आप इसे EMI पर अपने घर लाना चाहते हैं। तो आप इस बाइक को 12,000 रूपये की डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते है। और साथ ही बाकि के पैसों के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा। जिसके लिए आपको 9.56 % की इंटरेस्ट रेट के साथ EMI देनी होगी हैं।
Honda Unicorn की फीचर्स
Honda Unicorn के लेटेस्ट मॉडल में डायमंड-टाइप फ्रेम दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क और पीछे हाइड्रॉलिक मोनोशॉक मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक हैं। नई मोटरसाइकिल सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच अलॉय व्हील मिलते हैं।
Honda Unicorn की इंजन और स्पेसिफिकेशंस
Honda Unicorn के नए मॉडल के इंजन को अपडेट किया गया है। हाल ही में इंडिया में नए एमिशन नियम लागू हुए हैं। इसलिए कंपनी ने नई यूनिकॉर्न को OBD2 कॉम्प्लीयंट PGM-FI इंजन के साथ पेश किया है। ये बाइक 160 cc एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर के साथ आती है। नई बाइक में पावर ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Honda Unicorn की कंफर्ट और सुविधा
नई Honda Unicorn को एबीएस, फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर्स, हाई परफॉर्मेंस रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, 187 एमएम ग्राउंड क्लीयरेन्स, 1335 एमएम व्हीलबेस के साथ पेश किया गया है। जिसकी वजह से इस बाइक को चलाना आरामदायक है। इसकी सीट की लंबाई 715 एमएम है। जिसकी वजह से लंबी दूरी की राइड भी बेहद सुविधाजनक बन जाती है।
यह भी पढ़े:-
23 हजार की डाउन पेमेंट के साथ आज ही Yamaha R15 V4 को मगवाये अपने घर, मंथली EMI मात्र ?
पापा की परियों को कॉलेज ले जाने आई VLF की Tennis 500W स्कूटर, कीमत मात्र?
Yamaha ने दिया KTM को चुनौती ! 150cc वाली Yamaha MT-15 को किया लॉन्च, कीमत मात्र ?
कम आमदनी वाले लोगों के लिए आई Hero Splendor Plus Xtec 2.0, कीमत मात्र 55,000
11 हजार की कीमत में Hero Xtreme 125R बाइक को लाये आपने गरीब खाना, जाने डटिल