VLF Tennis 500W: जैसा आप सब जानते ही हैं की भारत में ज्यादा कर लड़कियां स्कूल और कॉलेज जाने के लिए एक दो पहिया स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं। इसी सेगमेंट में अपना झंडा बुलंद करने इंडियन मार्केट में आ गई हैं VLF की Tennis 500W दो पहिया स्कूटर। जिसकी कीमत भी मौजूद स्कूटर से कम हैं और पावर में उनसे दमदार।
VLF Tennis 500W की कीमत
अगर आपके घर में भी कई लड़की है जिसे स्कूल/ कॉलेज जाने में परेशानी होती हैं या आपको किसी और काम के लिए एक स्कूटर लेना हैं तो VLF Tennis 500W स्कूटर के बारे में आप सोच सकते है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम सिर्फ 1.1 लाख रूपये हैं।
यह भी पढ़ें:- हाइपर पावर के साथ स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में दबदबा बनाने आ रही है Kawasaki Ninja 650
VLF Tennis 500W का का बैट्री पैक और रेंज
VLF Tennis 500W की अगर आप बैटरी पैक की बात करें तो इसमें आपकों 2.5 kWh का रिमूवल बैटरी पैक मिलता हैं। जिसकी वजह से यह स्कूटर आपको बेहतरीन राइड और पावर निकाल कर देती हैं। इस बैटरी पैक को चार्ज करने में आपको तीन घंटे का समय लगता हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर की रेंज 130 किलो मीटर तक का हैं।
यह भी पढ़ें:- इस नवंबर बाइक नहीं होगी Bike Brand launch, Brixton and VLF
VLF Tennis 500W का क्लासी फीचर्स
VLF Tennis 500W एक बेहतरीन अच्छी परफॉमेंस और लेटेस्ट सुविधाओं वाली स्कूटर हैं। जिसमें आपकों सेंसिंग बटन सिस्टम वाला चाभी, 5 इंच का कलर TFT डिजीटल डिस्प्ले, तीन राइडिंग मोड्स Eco, Sports और City, फुल एलईडी लाइट सेटअप, चंकी 12 इंच के टायर, फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बैक में कैंडीलाइवर मोनोशॉक सस्पेंशन जेसे सुविधाएं मिलता हैं। जिससे यह स्कूटर और भी दमदार बन जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- 650 cc का दमदार इंजन और कहर ढाने वाला लुक के साथ आई Kawasaki Versys 650 बाइक
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर