Honda SP 125:- आज के समय में हौंडा की सभी बाइक के दीवाने लाखों लोग हैं हर कोई कंपनी के सभी बाइक को खरीदना चाहता है। यदि आप Honda SP125 बाइक के दीवाने हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा खुशखबरी होने वाला है। यदि आपका बजट काफी कम है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योकि ये बाइक होगी आपके बगत में।
Honda SP125 के कीमत
सबसे पहले तो आपको बता दूं कि Honda की तरफ से आने वाली कंपनी की यह पावरफुल क्रूजर बाइक आज के समय में कंपनी की सबसे किफायती बाइक में से एक है जिसमें की 125 सीसी की पावरफुल इंजन लगी हुई है। यही वजह है कि ज्यादा लोग इस बाइक को पसंद करते हैं। कीमत की बात करें तो यह बाइक 88,345 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर शुरू हो जाती है।
Honda SP125 की EMI प्लान
यदि आपके पास बजट की कमी है तो आप फाइनल प्लेन का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 18,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से आपको आसानी पूर्वक से 9.7% ब्याज दर पर अगले 3 वर्ष के लिए लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले हर महीने मात्र 2,345 रुपए की मंथली EMI राशि हर महीने जमा करनी होगी।
Honda SP 125 बाइक का इंजन
Honda की बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 124 सीसी का इंजन दिया गया है। जो की सिंगल सिलेंडर और एयर कोल्ड टेक्नोलॉजी के साथ में आता है। होंडा की इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स पर दिए गए हैं। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Honda SP125 के फीचर्स और पावर
Honda SP125 में कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल हैं। इसमें एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। जो स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, औसत ईंधन अर्थव्यवस्था, इको संकेतक, गियर स्थिति संकेतक, स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी दिखाता है।
Honda SP125 का मुकाबला
भारतीय बाजार में Honda SP125 का मुकाबला Bajaj Pulsar 125, Hero Glamour FI और Pulsar NS से है। यह बाइक अपनी बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ इन गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े:-
23 हजार की डाउन पेमेंट के साथ आज ही Yamaha R15 V4 को मगवाये अपने घर, मंथली EMI मात्र ?
पापा की परियों को कॉलेज ले जाने आई VLF की Tennis 500W स्कूटर, कीमत मात्र?
Yamaha ने दिया KTM को चुनौती ! 150cc वाली Yamaha MT-15 को किया लॉन्च, कीमत मात्र ?
कम आमदनी वाले लोगों के लिए आई Hero Splendor Plus Xtec 2.0, कीमत मात्र 55,000
11 हजार की कीमत में Hero Xtreme 125R बाइक को लाये आपने गरीब खाना, जाने डटिल