Honda BR-V N7x: मारुती की आर्टिगा और किआ करेन्स जैसे 7 सीटर गाड़िओ को टक्कर देने के लिए हौंडा ले के आ रही है अपनी Honda BR-V N7x कार। इस कार को पहली बार इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में देखा गया था, उम्मीद है की इस कार में ADAS जैसे एडवांस फीचेर्स मिल जायेंगे।
भारत में सबसे जाएदा 7 सीटर कार बिकने वाली कार का नाम आर्टिगा है जो की मारुती सुजुकी की तरफ से आती है लेकिन हौंडा ने इस सेगमेंट में अपना पहला कदम रख दिया है और अपनी नयी-नवेली Honda BR-V N7x को इण्डोनेसिअ में चल रहे ऑटो एक्सपो में रिवील कर दिया है।
Honda BR-V N7x का लॉन्च
भारतीय बाजार में हौंडा की पकड़ पहले बहुत अच्छी थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे नयी कार कोम्पनिओ के आने से हौंडा की गाड़िओ की बिक्री कम हो गयी। पहले हौंडा की BR-V कार खूब बिका करती थी, लेकिन बाद में बिक्री कम होने के बाद कंपनी ने इस कार को बंद कर दिया था लेकिन अब दोबारा से अपनी Honda BR-V में N7x नयी नाम को जोड़कर भारत में लॉन्च करने वाली है।
Honda BR-V N7x की कीमत
Honda BR-V N7x की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन उम्मीद है की इस कार की कीमत भारत में 17 लाख से शुरू और 24 लाख तक टॉप मोडल को कीमत जा सकती है।
Honda BR-V N7x का डिजाइन
Honda BR-V N7x एक 7 सीटर कार होने वाली है, इसलिए आपको ये कार थोड़ी लम्बी दिखने में लग सकती है। ये कार एक BR-V का अपडेटेड वर्शन होने वाला है, इसलिए इसमें आपको पीछे हौंडा सिटी जैसे टेल-लाइट और आगे की तरफ ऎलइडी हेडलाइट का सेटअप मिलने वाला है।
Honda BR-V N7x में एक डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, DRL के साथ एलईडी हेडलाइट, पावर रिट्रैक्टेबल ORVM, क्रोमे डोर हैंडल, 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे।
Honda BR-V N7x का इंजन
हौंडा की तरफ से आ रही इस Honda BR-V N7x में आपको 3 अलग-अलग वेरिएंट मिलने वाले है। लेकिन इंजन ऑप्शन की बात करें तो इस कार में आपको केवल और केवल 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। जो की 121ps का पावर और 180nm का टार्क पैदा करेगी साथ ही इस इंजन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिल जाता है।
- Duke 250 की ऐसी तैसी करने Hero लेकर आ रहा हैं Hero Xtreme 250R बाइक
- i10 की कीमत पर Maruti ने लोगो को दिया लग्जरी फीचर्स वाली Suzuki Dzire कार
- Suzuki ने भारत में 250 सीसी एडवेंचर टूरर सेगमेंट में की एंट्री, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
- Hero फिर लॉन्च करेगी Karizma बाइक, मिलेगा पहले से इतना दमदार इंजन
- Bajaj Pulsar NS400Z बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स