Honda BR-V N7x: मारुती की आर्टिगा और किआ करेन्स जैसे 7 सीटर गाड़िओ को टक्कर देने के लिए हौंडा ले के आ रही है अपनी Honda BR-V N7x कार। इस कार को पहली बार इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में देखा गया था, उम्मीद है की इस कार में ADAS जैसे एडवांस फीचेर्स मिल जायेंगे।
भारत में सबसे जाएदा 7 सीटर कार बिकने वाली कार का नाम आर्टिगा है जो की मारुती सुजुकी की तरफ से आती है लेकिन हौंडा ने इस सेगमेंट में अपना पहला कदम रख दिया है और अपनी नयी-नवेली Honda BR-V N7x को इण्डोनेसिअ में चल रहे ऑटो एक्सपो में रिवील कर दिया है।
Honda BR-V N7x का लॉन्च
भारतीय बाजार में हौंडा की पकड़ पहले बहुत अच्छी थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे नयी कार कोम्पनिओ के आने से हौंडा की गाड़िओ की बिक्री कम हो गयी। पहले हौंडा की BR-V कार खूब बिका करती थी, लेकिन बाद में बिक्री कम होने के बाद कंपनी ने इस कार को बंद कर दिया था लेकिन अब दोबारा से अपनी Honda BR-V में N7x नयी नाम को जोड़कर भारत में लॉन्च करने वाली है।
Honda BR-V N7x की कीमत
Honda BR-V N7x की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन उम्मीद है की इस कार की कीमत भारत में 17 लाख से शुरू और 24 लाख तक टॉप मोडल को कीमत जा सकती है।
Honda BR-V N7x का डिजाइन
Honda BR-V N7x एक 7 सीटर कार होने वाली है, इसलिए आपको ये कार थोड़ी लम्बी दिखने में लग सकती है। ये कार एक BR-V का अपडेटेड वर्शन होने वाला है, इसलिए इसमें आपको पीछे हौंडा सिटी जैसे टेल-लाइट और आगे की तरफ ऎलइडी हेडलाइट का सेटअप मिलने वाला है।
Honda BR-V N7x में एक डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, DRL के साथ एलईडी हेडलाइट, पावर रिट्रैक्टेबल ORVM, क्रोमे डोर हैंडल, 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे।
Honda BR-V N7x का इंजन
हौंडा की तरफ से आ रही इस Honda BR-V N7x में आपको 3 अलग-अलग वेरिएंट मिलने वाले है। लेकिन इंजन ऑप्शन की बात करें तो इस कार में आपको केवल और केवल 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। जो की 121ps का पावर और 180nm का टार्क पैदा करेगी साथ ही इस इंजन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिल जाता है।
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च