Hero Xtreme 400S:- अगर आपको भी पावरफुल इंजन पावर के साथ शानदार फीचर्स वाली बाइक पसंद है। तो Hero Xtreme 400S आपके लिए एक अच्छा बाइक हो सकता है। क्योकि इस बाइक में आपको स्टाइलिश लुक के साथ बहुत से अच्छे कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे।
Hero Xtreme 400S की कलर ऑप्शन
इस बाइक में आपको बहुत से शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जिसमे कोबाल्ट ब्लू, फ़ायरस्टॉर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक जैसे बहुत से कलर ऑप्शन को शामिल किया गया है। जो की इस बाइक की डिजाइन को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने में मदद करता है।
Hero Xtreme 400S की लॉन्च डेट
Hero Xtreme 400S की अगर लॉन्च के बारे में बात करे तो। कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे अभी तक कुछ खुलासा नहीं किया है। लेकिन हमे कुछ मिडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी इस बाइक को मार्केट में मार्च 2025 तक लॉन्च कर सकती है।
Hero Xtreme 400S की फीचर्स
इस बाइक को आकर्षक डिजाइन देने से लेकर इसके शानदार प्रदर्शन करने में मदद करने के लिए कंपनी ने इसमें दोनों तरफ़ डिस्क ब्रेक, आगे की तरफ़ USD फ़ोर्क्स और पीछे की तरफ़ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक, ट्यूबलैस टायर, 17 इंच के अलॉय व्हील्स और सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स का उपयोग किया है।
Hero Xtreme 400S की कीमत
Hero Xtreme 160 4v को लॉन्च करने के बाद कंपनी मार्केट में Hero Xtreme 400S को लॉन्च करने की तैयारी में लग चूका। साथ ही कंपनी इस बाइक की कीमत मार्किट में मात्र 2,50,000 रूपये एक्स शोरूम रखने वाली है। जो की एक बजट वाली की रूप में होगी।
Hero Xtreme 400S की इंजन और पावर
कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाली 400 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया है। जिसकी वजह से ये बाइक 15 बीएचपी की पावर और 14 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। साथ ही यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में आता है। जिसकी मदद से ये एक बहुत शानदार और पावर वाली बाइक बनती है।
इसे भी पढ़े:-
Benelli TNT 600i Price: जानिए लॉन्च डेट, माइलेज और इंजन पावर
Yezdi Roadking Price: जाने कब होगा लॉन्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं
भौकाल डिज़ाइन के साथ आएगी Royal Enfield FT 450 बाइक, जाने कितनी होगी कीमत
Ducati Streetfighter V4: कब होगी लॉन्च? जाने कीमत और सबकुछ
Benelli 752 S: शानदार अवतार में जल्द लॉन्च होगी की यह शानदार बाइक