Husqvarna Vitpilen 401:- भारतीय बाजार में एक शानदार क्रूजर मोटरसाइकिल के रूप में जल्द लॉन्च होगी Husqvarna कंपनी की Husqvarna Vitpilen 401 बाइक। जो की एक लाजवाब इंजन पावर और डिज़ाइन के साथ मार्केट में आने वाली है। क्रूजर बाइक्स लवर के लिए ये एक बहुत शानदार बाइक साबित होने वाली है।
Husqvarna Vitpilen 401 की लॉन्च डेट
शानदार फीचर्स के साथ मार्केट ये बाइक लॉन्च होने के लिए है तैयार। लेकिन कंपनी इस बाइक को मार्केट में June 2025 को लॉन्च करने वाली है। क्योकि तब तक कंपनी इस बाइक में और भी शानदार फीचर्स को ऐड करेगी। जिसके करण सब कोई इसे और भी ज्यादा पसंद करेंगे।
Husqvarna Vitpilen 401 की कीमत
ये बाइक मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ आने वाली है। जिसकी कीमत कंपनी मार्किट में मात्र 2,50,000 रूपये एक्स शोरूम रखने वाली है। जो की इस बाइक को एक बहुत ही अच्छी बजट वाली बाइक साबित करती है।
Husqvarna Vitpilen 401 की शानदार फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें राउंड शेप हेडलैंप, राइडिंग मोड, 5-इंच टीएफ़टी डिस्प्ले, LED हेडलैंप और टेललाइट, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, फ़्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ एक सिंगल-पीस सैडल, सिंगल-पीस ग्रैब रेल और ब्लैक अलॉय व्हील जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Husqvarna Vitpilen 401 की इंजन पावर
कंपनी ने Husqvarna Vitpilen 401 की पावर को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर वाला 398.6 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया है। जो की इस बाइक को 46 बीएचपी की पावर और 39 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है। साथ ही यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़े:-
Benelli 752 S: शानदार अवतार में जल्द लॉन्च होगी की यह शानदार बाइक
Zontes 350E: जाने यह चाइनीज स्कूटर कब आएगी भारत और कितनी होगी कीमत
Yamaha NMax 155: इसके डिजाइन और पावर की जानकारी ले नहीं होगा आपको यकीन
Benelli TNT 600i Price: जानिए लॉन्च डेट, माइलेज और इंजन पावर
Yezdi Roadking Price: जाने कब होगा लॉन्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं