Sonalika Electric Tractor: आज भारत एक किसान प्रधान देश है और आप भी अगर कृषि करते है। तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर होने वाली है क्योंकि इंडियन मार्केट में अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च हो चूका है। जिससे अब आपको डीजल के खर्चे से भी छुटकारा मिलने वाला है और इसके साथ ही ये प्रदूषण मुक्त भी होने वाला है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में ये ट्रैक्टर के सारे फीचर्स के बारे में भी बताने वाले है।
Sonalika Tiger Electric Tractor की विशेषताएं
भारत में बहुत तरह की खेती की जाती है। ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से आप बहुत से काम कर सकते है। कंपनी ने ये टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में बहुत से फीचर्स के साथ इस ट्रैक्टर को बहुत ही पावरफुल बनाया है।
Sonalika Electric Tractor के धाकड़ बैटरी परफॉर्मेंस
कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 25.5 किलोवॉट की पावरफूल बैटरी का इस्तेमाल किया है जो की मात्र 10 घंटे में फुलचार्ज हो जाती है और इसके साथ ही ये तेज चार्जिंग के ऑप्सन के साथ भी आता है। जिसमे ये ट्रैक्टर को मात्र 4 घंटे में फूलचार्ज हो जाती है। ये ट्रैक्टर एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक आराम से चलती है।
Electric Tractor की प्रमुख विशेषताओं
अगर हम इस ट्रैक्टर की विशेषताओं के बारे में बात करे तो कंपनी ने इसे 11 HP का ट्रैक्टर बनाया है, जिसकी पावर 15 हॉर्सपावर तक बढ़ सकती है। कंपनी ने इसमें 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ, यह ट्रैक्टर किसानों को विभिन्न गतियों में काम करने की सुविधा भी देती है। ये ट्रैक्टरको कंपनी ने जर्मनी में डिजाइन किया है, यह ट्रैक्टर एक बार चार्ज के साथ लगभग 25 किलोमीटर तक चल सकता है और इसके साथ ही ये ट्रैक्टर 500 किलोग्राम तक की भार उठाने की क्षमता के साथ, यह ट्रैक्टर विभिन्न कृषि कार्यों में सहायक भी है।
Electric Tractor की कीमत
कंपनी ने ये ट्रैक्टर की कीमत लगभग 6.40-6.72 लाख रूपये एक्स-शोरूम रखी है और इसके साथ ही कंपनी ये ट्रैक्टर पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है। कंपनी ने इसके इंजन पर भी बहुत धियान दिया है जिस कारण से ये ट्रैक्टर इंजन से हीट भी नहीं निकलता है। जिस कारण से ये ट्रैक्टर से काम करने में आराम मिलता है। ये कीमत में ये बहुत ही शानदार ट्रैक्टर होने वाली है।
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च