GLOSTER: इण्डिया में बहुत जल्द एक खूबसूरत और लाजवाब एसयूवी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट लॉन्च होने जा रही है। उसी को लेकर कंपनी ने एसयूवी को भारत में परीक्षण करना शुरू कर दिया है। इस MG इस कार को एक एडवांस सुरक्षित और दमदार पावर के साथ लॉन्च करने वाला है। MG ग्लोस्टर फेसलिफ्ट भारत में उपस्थित एसयूवी डिफेंडर को टक्कर देने की हिम्मत रखती है, ऐसा कंपनी का दावा है।
GLOSTER के Features
एसयूवी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो आपको इस कार में पोजिशनिंग, और अभी तक का सबसे नया हेड लाइट डिज़ाइन, पीछे की और दो शानदार बम्पर, रियर टेललाइट्स भी दिए गए है जिसके कारण रात में इस कार की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। इन सब के अलावा इस एसयूवी में आपको रोटरी नॉब्स के साथ इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किये गए है।
GLOSTER के Price
इस ग्लोस्टर फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत की बात करें तो ये आपको 37 लाख से 42 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिल सकता है।
GLOSTER Launching Date
इस ग्लोस्टर फेसलिफ्ट एसयूवी भारत में 2024 के जुलाई महीने लॉन्च होने की खबर मिली थी। लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा इस पर कोई हलचल नहीं दिख रहा है।
Also read: Isuzu की एसयूवी Isuzu MU-X के सामने Endeavour भी लगती है चाय कम पानी, जाने कब होगी लॉन्च
GLOSTER Engine & Power
इस ग्लोस्टर फेसलिफ्ट एसयूवी में आपको 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो इस एसयूवी को 160 bhp का हॉर्स पावर के साथ 370 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। जिससे आप इस एसयूवी को 190 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से भगा सकते है।
Also read: Renault की नई कार Renault Rafale के सामने Harrier भी लगती है चाय कम पानी, जाने डिटेल
Also read: Inova जैसी गाड़ियों के शो रूम पर ताला लगवाने आ रही है Kia Carnival, इंटीरियर है शानदार
Also read: Fortuner के दबदबे को चुराने आ गई है Maruti Suzuki Augusta, कीमत है मात्र ?