Bajaj Pulsar RS 200: Bajaj ने आपनी बाइक Pulsar RS 200 को नए फीचर्स और लाजवाब पॉवर के साथ मार्केट में उतार दिया है। जिसके कारण R15 की रातों की नींद उड़ चुकी हैं। इस बाइक को बजाज ने यामाहा और टीवीएस की बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Pulsar Rs 200 फीचर्स
इस बाइक में आपकों ड्यूल एबीएस चैनल, बैक रियर मोनो स्कोप, फ्रंट टेलीस्कोपिक फ्रोक्स, 220 mm का सिंगल रेयर डिस्क, 300 mm का फ्रंट डिस्क, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, इस बाइक का KERB का वजन 166 किलो ग्राम हैं ओर इसी तरह के और भी बेहतरीन फीचर्स आपकों इस बाइक में मिलता हैं।
Pulsar RS 200 इंजन
इस बाइक में बजाज ने अपना दमदार लिक्विड कुल्ड 199.5 cc के इंजन को फीचर करवाया है। जिसकी हेल्प से यह बाइक 25 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 19 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम बन पाती हैं।यह बाइक आपकों एक लीटर ईंधन में 35 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Pulsar RS 200 की कीमत
इस बाइक की कीमत भारत में 1.7 लाख रूपये से शुरू होकर 2.1 लाख रूपये तक जाती हैं। जो इसके पावर और फीचर्स के सामने थोड़ा कम ही लगता हैं।
यह भी पढ़ें:-
15 अगस्त ऑफर! स्मार्टफोन की कीमत में Hero की Splendor Plus को लेकर जाये घर, जाने कब और कैसे
TVS Apache RTR 310 के खतरनाक लुक को देख पापा की पारियां भी हो जाएगी इस पर फिदा
Updated फीचर्स के साथ नए लुक में लॉन्च हुई Yamaha MT-15, फीचर्स देती हैं Duke को टक्कर
जवानों के हित में TVS लॉन्च करने जा रही है TVS Ronin Prakram, कीमत मात्र ?