Mahindra XUV 700: महिंद्रा ने Tata Harrier जैसे दमदार और फीचर्स से भरपूर एसयूवी को हिला कर रख देने के लिए अपनी Mahindra XUV 700 को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में आपको अभी तक का सबसे ज्यादा और तहलका मचाने वाले फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है।
Mahindra XUV 700 Features
इस XUV में आपकों भारत में अबतक बनी किसी भी XUV से ज्यादा फीचर्स आपकों देखने को मिलता है। अगर हम उसपर नजर डालें तो आपको इसमें पार्किंग कैमरा सेंसर के साथ पार्किंग असिस्टेंट, वायरलेस एंडोरीड ऑटो के साथ Apple कार प्ले सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे आपको 3D मैप और ट्रैफिक अपडेट देखने को मिलता हैं,
ADRENO X ऐप कनेक्टिविटी, Sony का 3D के 12 साउंड सिस्टम, Alexa एसिस्ट के साथ स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, इंटेली कंट्रोल, ड्यूल हाइपर स्क्रीन, सुरक्षा को देखते हुए इस एक्सयूवी में आपकों 6 एयर बैग्स दिया गया हैं, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे उन बेलेविबल फीचर्स आपको इस महिंद्रा की एक्सयूवी में मिलता हैं।
Mahindra XUV 700 Engine
इस एक्सयूवी को फीचर्स से दमदार बनाने के अलावा इसके इंजन को भी महिंद्रा ने बेस्ट बनाया है आपको बता दें की इस एक्सयूवी में आपकों 2.2 लीटर टर्बो AX डीजल इंजन मिलता हैं। जिसके कारण यह एक्सयूवी 180 PS का हॉर्स पावर और 450 NM का टॉर्क पैदा करती हैं। जिससे यह एक्सयूवी 180 Kmph की रफ्तार से सड़क को अपना बना सकता हैं।
Mahindra XUV 700 Price
इस एक्सयूवी को देखने के बाद अगर आपका इसपर दिल आ गया हैं और इसे आप खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत ऑन रोड 22 से 24 लाख रूपये तक हैं।
Mahindra XUV 700 Mileage
इस एक्सयूवी का इतना विशाल साइज होने के बाद भी यह आपको एक लीटर में 17 से 18 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं। जो बहुत ही अच्छा है।
यह भी पढ़ें:-
Creta की पापड़ी उखाड़ने आ गई Nissan की नई Nissan Magnite कार
बिजली की रफ्तार से बिक रही Maruti की नई कार Swift 2024, जानें डिटेल
610 किलो मीटर की रेंज लेकर मार्केट में बावल मचाने आ रही हैं BYD Seal O6 GT कार
Tata Altoz को आंधे हाथ लेने सुजुकी ने लॉन्च किया Suzuki ciaz zeta