Nissan Magnite: Nissan ने Hyundai Creta की धजीया उड़ाने के खातिर अपनी नई कार Nissan Magnite को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कार में आपको एक स्पोर्टी कार के अनुभव के साथ एक लग्जरी फीलिंग भी मिलने वाली हैं। इस कार को निसान ने इंडियन मार्केट में Hyundai Creta जैसी फेमस कार को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Nissan Magnite के जबर्दस्त फीचर्स
इस कार को एक टक्कर देने वाला लायक कार बनाने के लिए Nissan ने इसमें 360 डिग्री कैमरा सेंसर, रिवर्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लैक कलर का स्टाइलिश ग्रिल, फूली LED लाइट्स, वही इंटीरियर में आपकों आर्म रेस्ट, रेयर एसी वेंट, एक बड़ा सा IRVM, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, 6 JBL के साउंड सिस्टम, HD इंफोमेंट सिस्टम, डिजीटल टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अनेकों जबर्दस्त फीचर्स आपकों इस कार में मिलता हैं।
Nissan Magnite का इंजन
इस कार को एक बेहतरीन प्रदर्शन देने वाली कार बनाने के लिए निसान ने इसमें 1.5 लीटर 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है। जिसकी मदद से यह कार 98 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 155 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। वही यह कार 140 किलो मीटर Kmph की रफ्तार से सड़क फाड़ते हुए दौड़ सकती हैं।
Nissan Magnite का माइलेज
इस कार के फीचर्स और पावर के साथ ही साथ यह माइलेज भी जरदस्त जिससे इसे खरीदने वाला गदा-गद हो जाए। आपकों बता दें की यह कार एक लीटर पेट्रोल में आपकों 20 से 21 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Nissan Magnite की कीमत
इस कार के सभी जानकारियों को जानने के बाद अगर आप इस खूबसूरत रानी जैसी कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत एक्स शोरूम इंडिया में 10.5 लाख रूपये पड़ता हैं।
यह भी पढ़ें:-
फीचर्स से बमबम कर देने मार्केट में आ रहीं हैं Tata की शानदार Altroz कार
Tata Altoz को आंधे हाथ लेने सुजुकी ने लॉन्च किया Suzuki ciaz zeta
610 किलो मीटर की रेंज लेकर मार्केट में बावल मचाने आ रही हैं BYD Seal O6 GT कार
इस ऑफ रोडिंग कार को देख इसकी क़ीमत का नहीं लगा पाएंगे अंदाजा, जानें डिटेल