Swift 2024: Maruti Suzuki के तरफ से लॉन्च की गई कार Swift 2024 इन दोनों छत फाड़ बिक्री कर रही हैं। इसका कारण इनके फीचर्स और पावर है जिसमे आपको बजट कीमत पर एक लग्जरी कार मिल जाती हैं। तो आइए इस आर्टिकल से जाने इसके सभी डिटेल के बारे में।
Maruti Suzuki Swift 2024 Features
इस कार को अपके ढंग का बनाने के लिए मारूति सुजुकी ने इसमें ड्यूल एबीएस चैनल और EBD के साथ ब्रेक एसिस्ट सिस्टम दिया है, रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर,HD इंफोमेंट सिस्टम, स्मार्ट स्टूडियो के साथ Apple कार प्ले सिस्टम, ऑटो मेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट के साथ DRLs, ऑटो गियर शिफ्ट सिस्टम जैसे फीचर्स आपकों इस कंटाप कार में देखने को मिलता हैं।
Maruti Suzuki Swift 2024 Engine
इस कार को बेहतर प्रदर्शन कराने के लिए मारूति सुजुकी ने 1.2 लीटर Duel VVT पेट्रोल इंजन को इंस्टाल किया है जिसके कारण यह कार 91 PS का हॉर्स पावर के साथ 114 NM का टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 120 Kmph का हैं।
Maruti Suzuki Swift 2024 Price
अगर आप भी एक अपनी बजट में मिनी लग्जरी कार का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हैं।इस कार की क़ीमत भारत में एक्स शोरूम 6 से 7.99 लाख रूपये तक जाती हैं।
Maruti Suzuki Swift 2024 Mileage
इस कार को अगर आप कम बजट में खरीद रहे हैं तो अपके लिए एक और अच्छी बात इस कार में है वो इसका माइलेज है यह कार आपको एक लीटर पेट्रोल में 26 से 28 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
610 किलो मीटर की रेंज लेकर मार्केट में बावल मचाने आ रही हैं BYD Seal O6 GT कार
Tata Altoz को आंधे हाथ लेने सुजुकी ने लॉन्च किया Suzuki ciaz zeta
फीचर्स से बमबम कर देने मार्केट में आ रहीं हैं Tata की शानदार Altroz कार
इस ऑफ रोडिंग कार को देख इसकी क़ीमत का नहीं लगा पाएंगे अंदाजा, जानें डिटेल