Ford vs Toyota: इन दिनों सोशल मीडिया पर Toyota और Ford कार लवर के बीच एक जंग छिड़ी हुई है जिसमें Toyota वाले Ford की और Ford वाले टोयोटा लवर की जम कर ट्रोल कर रहे हैं। इसका कारण है Ford ने अपनी नई एसयूवी Ford Endeavour Tremor को इन्डियन मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।
जिसके कारण से Toyota फैंस अपनी एसयूवी Toyota Fortuner Lagender को Ford Endeavour Tremor से बहरीन बता रही है तो दुसरी और से Ford के फैंस अपनी न्यू एसयूवी Ford Endeavour Tremor के टायर के बराबर भी Toyota Fortuner Lagender को नही मान रहे हैं।तो इसी पर आइए जानें की किस एसयूवी में है सबसे ज्यादा पावर।
Ford Endeavour Tremor का इंजन पावर
Ford ने अपनी आने वाली एसयूवी Ford Endeavour Tremor में ऑफ रोडिंग को फूल सपोर्ट करते हुए 3.0 लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन को इसमें शामिल किया है। जिसके कारण से यह एसयूवी 250 Ps का हॉर्स के साथ 600 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती हैं।
Toyota Fortuner Lagender का इंजन पावर
वही Toyota ने भी ऑफ रोडिंग को पूरा-पूरा सपोर्ट करते हुए 2.4 लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन को शामिल किया है जिसके कारण से यह एसयूवी 203 Bhp का हॉर्स पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं।
तो अब तक तो आप भी समझ ही गए होगे की कौन सी एसयूवी ज्यादा दमदार हैं और कौन किसके सामने कितनी देर टिक सकता हैं।
यह भी पढ़ें:-
Suzuki Fronx की बिदाई करने नए अंदाज़ में आई Toyota Urban Cruiser Taisor
Curvv EV का हिसाब-किताब करने आ गई हैं Mahindra XUV 400 EV
केवल 2 लाख की कीमत पर अपने लिए बुक करें Kia Carnival एसयूवी
तबाही लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ Hyundai Venue ने की एंट्री