Suzuki V-Strom 160: यदि आप अपने लिए एक बजट के साथ ही स्टाइलिश और दमदार पावर के साथ आने वाली एडवेंचर बाइक को लेने का इरादा बना रहें हैं। तो आपके भारतीय बाजार में सुजुकी अपनी नई 160 cc सेगमेंट बाइक को लॉन्च करने का इंतजाम कर रही है। तो आइए जानते हैं की क्या अलग मिलने वाला हैं इस बाइक में।
Suzuki V-Strom 160 का इंजन पावर
Suzuki की यह दो पहिया एक एडवेंचर बाइक होने वाली हैं। जिसमें आपकों एयर कोल्ड 160 cc सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया हैं। जिसकी क्षमता से यह बाइक 14.75 Bhp का पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता हैं। जिसकी वजह से यह 50 से 52 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Suzuki V-Strom 160 कब होगी लॉन्च?
अगर इस बाइक के लॉन्च पर बात करें तो इंडियन मार्केट में इस बाइक को आने में अभी लगभग एक साल का समय हैं। इस बाइक को भारत में 2025 के नवंबर महीने तक लॉन्च किया जायेगा। तो अगर आप बजट में एडवेंचर बाइक का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको एक साल तक का इंतजार करना होगा। इस बाइक को अभी केवल कोलंबिया शहर में ही लॉन्च किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- पैसों कर लो इंतजाम Yamaha XSR900 की होने वाली है एंट्री, Kawasaki को देगी टक्कर
Suzuki V-Strom 160 का सुविधा जनक फीचर्स
इस बाइक को सुविधा की अगर बात करें तो इसमें आपकों एलईडी लाइट सेटअप, गोलाकार वाला फुल डिजिटल इंफोमेंट सिस्टम, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ड्यूल अप डाउन सीट, पेटाल्ड डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस चैनल जैसे सुविधा इसमें शामिल किया गया हैं। जिसकी वजह से आप एक बेहतरीन ढंग का एडवेंचर कर पाएंगे ।
यह भी पढ़ें:- पावर का रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है KTM 890 Adventure R एडवेंचर बाइक
Suzuki V-Strom 160 क्यूं हैं आपके लिए खाश
यदि आप एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते है और आपका पैसन एक एडवेंचर ब्लॉगर बनने का सपना हैं तो यह आपका वह वह सपना पूरा कर सकता हैं। और इस बाइक की खासियत यह भी है की इतना कम कीमत पर यह पहली एडवेंचर बाइक हैं जिसमे इतना अधिक फीचर्स को शामिल किया गया हैं।
Suzuki V-Strom 160 की कीमत
इस अपकमिंग दो पहिया की अगर आप की बात करें तो इस बाइक की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 1.44 लाख रूपये से होने वाली हैं। लेकिन अगर Suzuki इसकी और भी वैरिएंट को लॉन्च करती हैं तो कीमत में गिरावट या चढ़ाव दोनों देखने मील सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Revolution लाने आई Mahindra XEV 9e कार
- सभी बाइक्स को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Yamaha Fz-X, जाने कीमत ?
- KTM Duke 250 discount: 20,000 के Off पर लाए घर, जल्द देखें नहीं तो होगी देर
- Creta और Venue का खेल खत्म! 7.80 लाख के भाव में आई Skoda Kylaq, जाने डीटेल
- शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
- Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक