Yamaha XSR900:- Yamaha कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो की अपनी दमदार पावर वाली बाइक्स के लिए हर जगह जानी जाती है। इसी को देखते हुए आज हम आपको यामाहा कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाली Yamaha XSR900 के बारे में बताने वाले है। जो की अपने लाजवाब फीचर्स और इंजन की वजह से बहुत ज्यादा चर्चा में चल रही है।
Yamaha XSR900 की इंजन
यामाहा कंपनी की हर बाइक में आपको एक बहुत बेहतरीन इंजन देखने को मिलता है। यह बात दर्शाती है की कंपनी अपनी बाइक के परफॉरमेंस पर कितना धियान देती है। सभी बाइक की तरह ही इस बाइक में कंपनी तीन-सिलेंडर वाला 847 cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इनलाइन जैसे तगड़े इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इसके परफॉरमेंस को और भी ज्यादा खास बनाता है।
Yamaha XSR900 की प्राइस
Yamaha XSR900 फिलहाल अभी मार्केट में मात्र एक वेरिएंट में ही आ रही है। जिसकी अगर कीमत की बात करे तो कंपनी इसकी कीमत 12 लाख रूपये के आस पास रखने वाली है। साथ ही यह बाइक मार्केट में Z900 जैसी तगड़ी बाइक को टक्कर देने वाली है।
Yamaha XSR900 की फीचर्स
अगर हम इसके लाजवाब फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इसमें तगड़े इंजन के अलावा ज़्यादातर LED लाइट्स, एक फ़ुल सिस्टम एग्ज़ॉस्ट, आफ़्टरमार्केट एक्सेसरीज़, स्पीडो मिटर, फुल डिजिटल मीटर, इंडिकेटर, राइड मोड्स, एक अच्छी व्हीलबेस, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और ABS जैसे और बहुत से फीचर्स का उपयोग किया है। जिसकी वजह से ये बाइक बहुत ही ज्यादा चर्चा में चल रहा है।
Yamaha XSR900 की लॉन्च डेट
Yamaha XSR900 की अगर लॉन्च की बात करे तो इसे कंपनी इंडियन मार्केट किसी भी समय लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी अपनी और भी बहुत सी बाइक को मार्केट में लॉन्च करने का प्लान कर रही है।
इसे भी पढ़े:-
BMW F 900 XR स्पोर्ट्स बाइक की पावर और स्पीड जान आपके खड़े हो जायेंगे रोंगटे
आम आदमी के लिए कम कीमत पर आ रही है Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक
होंडा ने मार्केट में पेश की नया स्पोर्ट्स बाइक Honda CBR500R, जाने आपके अनुसार के फीचर्स
सामने आई न्यू Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक, जल्द हो सकती हैं लॉन्च