Royal Enfield Guerrilla 450: Royal Enfield Guerrilla 450 एक रंगदारों की बाइक के रूप में लॉन्च होने वाली है। उसकी भी आवाज बुलेट के जैसी तगड़ी होने की बात कही जा रही है। वही इसके इंजन भी 452cc का है तो इसकी स्पीड और माइलेज भी पहले से अच्छी होगी ,तो आइये जानते है इस बाइक की सारी जानकारी।
Royal Enfield Guerrilla 450 Engine & Power
Royal Enfield Guerrilla 450 में रॉयल एनफील्ड द्वारा 452cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो इसे 24.51 @ PS 6500 rpm के साथ 32 Nm @ 4500 rpm का टॉर्क पैदा करने के सक्षम बनाता है। वही इस बाइक की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Features
Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको छ: गियर बॉक्स,LED हेड लाइट, लाल रंग की LED टेल लाइट, स्मार्ट स्क्रीन, मोबाइल चार्जिंग सिस्टम, कम्फर्टेबले सीट्स, 13.5 लीटर का पेट्रोल टैंक, टाइम वाच, लो फ्यूल अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलेगा।
Royal Enfield Guerrilla 450 Price & Launching Date
Royal Enfield Guerrilla 450 के दो वेरिएंट लॉन्च होने वाला है जिनकी कीमत 2.10 लाख से 2.30 हजार रुपये तक जा सकती है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड जुलाई 2024 में लॉन्च होने के सम्भावना है।
Also read: TVS लॉन्च करने जा रही पहली CNG स्कूटर TVS Jupiter 125 CNG
Also read: Kawasaki की सबसे तेज और दमदार बाइक Kawasaki Ninja ZX-10RR भारत होने जा रही लॉन्च
Also read: सभी बाइक्स की दुनिया पलटने आ रही है Bajaj Freedom, देगी 115 की माइलेज