Bajaj Freedom:- सभी बाइक्स की दुनिया पलटने भारतीय बाजार में आ रहा है Bajaj Freedom ये एक CNG बाइक है जो की आपको 115 तक का माइलेज आराम से दे देगा। ये एक मिडिल क्लास फैमली के लिए सुनेहरा ऑफर होने वाला है। तो चलिए जानते है ये बाइक के बारे में।
Bajaj Freedom CNG
भारत में बढ़ते पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए लोग बाइक को खरीदना कम कर दिए है। इस चीज़ को देखते हुए Bajaj भारत में अपनी एक CNG बाइक को लॉन्च करेगी। ये बाइक 1 लीटर CNG में आपको 115 kmpl की माइलेज देगी और 1 लीटर CNG की कीमत भी मात्र 60 रूपये है।
Bajaj Freedom Engine
Bajaj Freedom में कंपनी ने 125cc का हाइब्रिड इंजन का उपयोग किया है। हो की इस बाइक को 9.5 PS की पावर और 9.7 NM का टॉर्क जनरेट करके देती है। लेकिन कंपनी ने ये बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 kg का CNG टैंक ही दिया है।
Bajaj Freedom Price
Bajaj Freedom की कीमत भारतीय बाजार में मात्र 96,000 रूपये बताई जा रही है। जो की एक मिडिल क्लास फैमली के लिए बहुत ही शानदार है।
Also Read: Triumph Daytona 660 का शानदार लुक को देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी
Also Read: Splendor की कीमत पर Kawasaki लॉन्च करने जा रही है अपनी नई 177 cc की बाइक “KAWASAKI W175”