River Indie:- अगर आपको भी लेनी है इलेक्ट्रिक स्कूटर तो आप बिलकुल सही जगह है। क्योंकि में आपको इस रिपोर्ट में आज River Indie के बारे में बताऊंगा। जो की अपनी लाजवाब पावर और रेंज की वजह से सभी स्कूटर को कड़ी टक्कर देगी। तो आइये देखें इसमें कैसे-कैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।
River Indie की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू स्कूटर के कीमत की तो कंपनी ने River Indie की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 1,38,000 लाख रूपये होने वाली है। जो की कम कीमत में आपको बहुत ज्यादा फीचर्स देने वाली है।
River Indie की धांसू फीचर्स
अगर हम इस स्कूटर की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो River Indie में आपको तीन राइडिंग मोड, 43 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज और 12 लीटर का फ़्रंट ग्लव बॉक्स, पैनियर माउंट और बैग हुक, डुअल यूएसबी पोर्ट और पार्क असिस्ट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और 6 इंच का कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
River Indie की बैटरी और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो River Indie में कंपनी ने 4kWh लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जो 6.7 किलोवाट की अधिकतम शक्ति पैदा कर सकती है। साथ ही ये स्कूटर को 1 बार चार्ज करने पर यह हमे 120 रेंज देखने को मिलने वाला है।
River Indie की शानदार डिज़ाइन
River Indie का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू स्कूटर है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइट्स, 14 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, आगे और पीछे दोनों तरफ़ डिस्क ब्रेक जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
River Indie का कलर ऑप्शन
River Indie में आप सभी को कैंडी ब्लेजिंग रेड और पर्ल फेडलेस वाइट, बैश और ब्लू ग्राफिक्स, समर रेड, मानसून ब्लू और स्प्रिंग यलो जैसे कलर देखने को मिलेगा। जो की इस स्कूटर पर बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा।
यह भी पढ़ें:-
2500 की मंथली EMI पर इस दिवाली अपने घर लाएं Tunwal Strom ZX ईवी स्कूटर
243 Km की रेंज के साथ Ola को विदा करने आ रही हैं TVS iQUBE ST ईवी स्कूटर
200 Km की रेंज और धुरंधर फीचर्स के साथ आई TVS Creon 07 ईवी स्कूटर
मात्र 3330 के EMI प्लान पर खरीदे TVS का iQube ईवी स्कूटर
150 Km की रेंज और फास्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ आई न्यू Ather 450X ईवी स्कूटर