Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च के 10 दिन बाद ही इसके वेटिंग पीरियड की डिटेल्स सामने आ गयी है। तो इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने वाले है की डिलीवरी के लिए आपको करना पड़ेगा कितना इंतजार।
हुंडई मोटर जो भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार-क्रेटा SUV को हाल ही में किया गया है अपडेट। फेसलिफ्टेड मॉडल लाइनअप ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) ट्रिम्स में आता है जिसके टोटल 19 वेरिएंट है।
इसकी पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत की बात करे तो वह 11 लाख से 20 लाख रूपये के बिच है। जबकि इसकी डीजल वेरिएंट्स की कीमत 12.45 लाख रूपये से 20 लाख रूपये के बिच है।
बाजार में नयी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की डिमांड काफी अच्छी है, कंपनी को अबतक इसकी 25 हजार से भी जायदा बुकिंग मिल चुकी है। इसलिए इसपर वेटिंग पीरियड भी काफी दिनों का हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार देखा जाए तो, वर्तमान में नयी क्रेटा पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड लगभग 3-4 महीने है।
जबकि डीजल वेरिएंट की डिलीवरी 4-5 महीने के अंदर होने की उम्मीद है। आपको बता दे की वेटिंग पीरियड एसयूवी के वेरिएंट, कलर और सिटी के आधार पर अलग-अलग हो सकता है.
Read Also:- लो Honda Activa मिल रही है अब 24 हज़ार में जाने कैसे बना सकते है इसे अपना
इसमें आपको नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट तीन पावरट्रेन ऑप्शन- 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल, 115bhp, 1.5L पेट्रोल, और 116bhp, 1.5L डीजल के साथ मिलेगी। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ खास तौर पर DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है जबकि 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट को मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
Read Also:- Mahindra Scorpio N की कीमत हुई आपके बजट से बाहर, जाने इसकी नयी कीमत
देखा जाए तो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्टेड की बिक्री में बहुत अच्छी सफलता मिल रही है, साथ ही इसमें एन-लाइन वेरिएंट की शुरुवात के साथ-साथ SUV मॉडल लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी चल रही है। 2024 के मिड तक इसका एन-लाइन वेरिएंट आने की उम्मीद है।
हुंडई क्रेटा एन-लाइन बाजार में टक्कर देने आ रही है kia seltos gtx plusऔर X line को, जो जायदा स्पोर्टी नेचर के साथ आ रही है। यह टर्बो पेट्रोल और डीसीटी इंजन-गियरबॉक्स से लेस हो सकती है, जिसमें अंदर और बाहर दोनों जगह एन-लाइन स्पेसिफिक एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।