Ducati Streetfighter V4:- अपने शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक से सबका धियान अपनी और खींचने मार्केट में जल्द लॉन्च होगी डुकाटी की Ducati Streetfighter V4। अगर आपका बजट एक सुपर बाइक खरीदने का है तो Ducati Streetfighter V4 आपके के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
Ducati Streetfighter V4 की कीमत
Ducati कंपनी अपनी शानदार बाइक्स के लिए जानी जाति है। जिसमे कंपनी ने हाल ही में Ducati Streetfighter V4 को भी शामिल किया है। अगर इसके कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसकी कीमत 24.4 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इसके लिए एक अछि कीमत है।
Ducati Streetfighter V4 की डिज़ाइन
Ducati Streetfighter V4 की डिज़ाइन को देख लोग इस बाइक के और भी ज्यादा फैन हो गए है। जिसके लिए कंपनी ने इसमें डुकाटी पावर लॉन्च, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, और ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, मैनुअल गियरबॉक्स, 17 लीटर का फ़्यूल टैंक, LED हेडलाइट और DRL, हल्का, मोनोकॉक चेसिस, यूएसडी फ़ोर्क और पीछे की तरफ़ मोनोशॉक जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Ducati Streetfighter V4 की इंजन पावर
धांसू फीचर्स के साथ इसमें आपको दमंदार इंजन भी देखने को मिलता है। जिसके लिए कंपनी ने इसमें 1,103 cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इसे 208 बीएचपी की पावर और 168 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में मदद करता है।
Ducati Streetfighter V4 की लॉन्च डेट
अगर हम इस बाइक के लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी इस बाइक को 2025 के शुरुवाती महीने में लॉन्च करने वाली है। जो की मार्केट में आते ही बहुत सी बाइक्स को कड़ी टक्कर भी देगी।
Ducati Streetfighter V4 की कलर ऑप्शन
इस बाइक को और भी ज्यादा शानदार लुक देने के लिए कंपनी ने इस बाइक में मेटैलिक रेड, डार्क नाइट, रेसिंग ब्लू, मेटैलिक ग्रे, इंटेंसिटी व्हाइट, विविड मैजेंटा मैटेलिक (2024), कार्बन फ़ाइबर और मोटोज़ीपी एडिशन जैसे कलर भी शामिल किया है।
इसे भी पढ़े:-
RE Himalayan EV: रेंज का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ रही है न्यू इलेक्ट्रिक बाइक
Honda X-ADV: पावरफुल इंजन और धाकड़ माइलेज के साथ आ रही ये स्कूटर
RE Shotgun 650: जाने इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत और माइलेज
शानदार पावर और टना-टन फीचर्स के साथ आ रही हैं Suzuki V-Strom 160 बाइक
पैसों कर लो इंतजाम Yamaha XSR900 की होने वाली है एंट्री, Kawasaki को देगी टक्कर