RE Shotgun 650:- ROYAL ENFIELD कंपनी हमेसा से एक बहुत ही शानदार फीचर्स ओर इंजन पावर वाली बाइक्स को मार्केट में लॉन्च करती आ रही है। जिसे की हर कोई बहुत ज्यादा पसंद भी करते है। अपने सभी खास बाइक्स की लिस्ट में कंपनी अब RE Shotgun 650 को भी जल्द शामिल करने वाली है।
RE Shotgun 650 की इंजन
ROYAL ENFIELD GT650 के बाद कंपनी की ये दूसरी बाइक होगी जो की मार्केट में 648 सीसी पैरेलल ट्विन एयर ऑइल-कूल्ड इंजन के साथ आएगी। ये इंजन GT650 से भी ज्यादा पावरफुल प्रदर्शन करके दिखाने वाली है। साथ ही ये इंजन मार्किट में 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ देखने को मिलेगी।
RE Shotgun 650 Features और डिज़ाइन
अगर इसके शानदार लुक और फीचर्स की बात करे तो आपको बता दे की इस बाइक को अच्छी लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें SM650 की चेसिस, सस्पेंशन हार्डवेयर, लाइट्स – हेडलाइट, टेल लैंप और इंडिकेटर्स, 8 इंच का फ़्रंट और 17 इंच का रियर अलॉय व्हील जैसे फीचर्स का उपयोग किया है। जो की इसके डिज़ाइन को और भी ज्यादा निखारते है।
साथ ही इसकी प्रदर्शन को चार-चाँद लगाने के लिए इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन, स्विचगियर क्यूब्स, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, 320 मिमी फ़्रंट और 300 मिमी रियर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस, वज़न 240 किलोग्राम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ट्रिपर नेविगेशन जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
RE Shotgun 650 Price In India
इसकी कीमत पर अगर चर्चा करें तो इस स्पोर्ट बाइक की एक्स-शौरूम कीमत भारतीय बाजार में 3 लाख 70 हजार रुपये है। जो एक नार्मल बाइक खरीदने पर भी इतना ही खर्चा हो ही जाता है। तो यदि आप भी एक बजट कीमत में स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते है तो आप इसके ऊपर भी एक बार भी नजर दौड़ा सकते है।
इसे भी पढ़े:-
शानदार पावर और टना-टन फीचर्स के साथ आ रही हैं Suzuki V-Strom 160 बाइक
पैसों कर लो इंतजाम Yamaha XSR900 की होने वाली है एंट्री, Kawasaki को देगी टक्कर
BMW F 900 XR स्पोर्ट्स बाइक की पावर और स्पीड जान आपके खड़े हो जायेंगे रोंगटे
आम आदमी के लिए कम कीमत पर आ रही है Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक
होंडा ने मार्केट में पेश की नया स्पोर्ट्स बाइक Honda CBR500R, जाने आपके अनुसार के फीचर्स