Skoda Kylaq: अगर आप भी इन दिनों अपने लिए एक स्टाइलिश कम कीमत वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए Skoda लेकर आ चुकी हैं अपनी Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसे आप अब केवल 29,000 रूपये डाउन पेमेंट देकर भी अपना बना सकते हैं। तो आइए जानें कैसे लेंगे आप इसे।
Skoda Kylaq की कीमत और EMI प्लान
Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 7.8 लाख रूपये हैं। जिसको अगर आप खरीदना चाहते हैं और आपके पास प्रयाप्त पैसे नहीं हैं तो आपके लिए Skoda ने इसकी EMI प्लान भी लॉन्च कर दिया हैं। जिसमे आप केवल 29,000 रूपये का डाउन पेमेंट दे कर एसयूवी को अपने घर लेकर जा सकते हैं। फिर आप इसकी किस्तों को महीने दर महीने भरिए।
Skoda Kylaq का पॉवरफुल इंजन
Skoda Kylaq में Skoda ने अपना 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं। जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-AMT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में केवल 10 सेकेंड का समय लगता हैं।
Skoda Kylaq का माइलेज
Skoda Kylaq स्कोडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं जिसकी कीमत आपको 10 लाख रूपये के भीतर देखने मिलता हैं। इसमें आपको फीचर्स, पावर के आलावा भी बहुत कुछ मिलता हैं। जिसमें एक माइलेज भी हैं। Skoda Kylaq आपकों एक लीटर पेट्रोल में 21 से 22 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। जो Brezaa और Nexon जैसी कारों से काफी ज्यादा हैं।
Skoda Kylaq किसको दे रही है इंडियम में टक्कर
Skoda Kylaq इंडियन मार्केट में Tata की Nexon, Mahindra की XUV 3XO, Maruti की Brezza जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत मात्र 89,999 रुपये से शुरू
Royal Enfield अपनी नई बाइक को करेगी 25 नवंबर को लॉन्च,जाने बाइक की डिटेल
1.82 लाख में लॉन्च हुई Yamaha की नई बाइक, फीचर्स हैं लाजवाब
Duke 250 की ऐसी तैसी करने Hero लेकर आ रहा हैं Hero Xtreme 250R बाइक
i10 की कीमत पर Maruti ने लोगो को दिया लग्जरी फीचर्स वाली Suzuki Dzire कार