Suzuki Dzire: हेलो मेरे मित्रों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगो के लिए आज एक ऐसी कार की जानकारी लेकर के आए हैं जिसमें Hyundai की i10 की कीमत पर लग्ज़री फीचर्स मिलने वाले हैं। वो कार कोई और नहीं Maruti की न्यू Suzuki Dzire हैं। जिसकी कीमत आपको हैरान और फीचर्स चौका देगी। तो आइए जानें क्या क्या मिलता हैं इस कार में।
Suzuki Dzire की कम कीमत
Maruti Suzuki की न्यू 2024 का Dzire की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरुम कीमत 11.39 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसको ऑन-रोड़ आते आते 12.3 लाख रूपये पड़ने वाली हैं। जो की Hyundai की ओल्ड मॉडल i10 जितनी बनती हैं।
क्यूं Maruti ने इसकी कीमत में किया कटौती ?
मारुति सुजुकी ने अपनी Dzire की कीमत में कटौती इसलिए किया हैं क्यूंकि 2024 में जितनी भी कारे इस सेगमेंट में लॉन्च हुईं हैं उन सब की कीमत न्यूनतम 15 लाख रूपये एक्स-शोरुम टच कर रही हैं और उनकी कारे ज्यादा बिक भी नहीं रही।
इसी पर Maruti Suzuki ने अपना दाव खेला और उनसे 4 से 5 लाख कम कीमत पर अपनी नई कार को लॉन्च कर दिया जिससे लोगों को यह कार पसंद आने लग गई इसके साथ ही इस कार को Maruti ने Tata की बिल्ड क्वॉलिटी दी हैं। जिससे लोगों के बिच यह कार और भी छा गई हैं।
Suzuki Dzire में कौन सा दिया गया हैं इंजन ?
इस Maruti Suzuki की नई कार में आपकों 1.2 लीटर तीन सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से ये कार 82.3 Bhp का पावर और 112 न्यूटॉन मीटर टॉर्क जेनरेट करता हैं।
इसके अलावा अभी तक Maruti Suzuki ने किसी अन्य इंजन की सूचना नहीं दी हैं। लेकीन खबरों की मानें तो इस कार में आगे चल कर आपको दो इंजन विकल्प और मिलने वाला हैं। जिसमें एक CNG और दूसरा डीजल इंजन होगा।
Suzuki का स्टाइलिश डिज़ाइन
Maruti Suzuki की न्यू कार Dzire का डिजाईन Audi से लगभग लगभग मिलता जुलता हैं। इसी कारण से अभी हर जगह अभी इसे सस्ती Audi का भी नाम दिया गया हैं। इस कार का डिजाइन काफी आकृषित हैं जो लोगो को काफी पसंद भी आ रहा हैं।
इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें आपकों Horizontal हेड लाइट के साथ एक लाइन वाला DRLs मिलता हैं जिससे ये और भी अच्छी लगती हैं। इसके अलावा इसमें आपको सिम्पल स्टाइलिश एलॉय व्हील भी देखने मिलता हैं।
Suzuki Dzire कितना का देती हैं माइलेज
जैसा की आपको पाता ही हैं इंडिया में लोग Maruti की गाडियां उसका माइलेज और कीमत देख कर ही खरीदते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki ने इसमें कम पावर वाला इंजन इंस्टाल किया हैं। जिससे यह कार एक लीटर पेट्रोल में आपकों 23 से 25 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Suzuki ने भारत में 250 सीसी एडवेंचर टूरर सेगमेंट में की एंट्री, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
Hero फिर लॉन्च करेगी Karizma बाइक, मिलेगा पहले से इतना दमदार इंजन
Bajaj Pulsar NS400Z बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
राजदूत 350 को टक्कर देने आ गई Royal Enfield Hunter 350, पुराने मॉडल का नया अंदाज
45 मिनट के चार्जिग पर 150 Km की रेंज के साथ आई न्यू Oben Rorr EZ बाइक