Honda Elevate: अगर आप भी खरीदना चाहते हैं अपने फैमिली के लिए एक जबर्दस्त एसयूवी तो हो जाइए तैयार क्यूंकि Honda ने अपनी शानदार एसयूवी Honda Elevate पर 1.26 लाख रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा हैं। जिसमें आप अपने बजट में इस एसयूवी को खरीद सकते हैं। तो आइए जानें इसकी प्रक्रिया।
Honda Elevate की कीमत और डिस्काउंट ऑफर
Honda Elevate की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 11.60 लाख रूपये हैं। लेकीन अगर आप इस एसयूवी के किसी दूसरे वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो कीमत 15 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक जा सकती हैं। इस एसयूवी पर Honda ने एक धमाकेदार ऑफर का ऐलान किया हैं। जिसमे अगर आप एसयूवी को घर ले जानें से पहले इसकी 50% पेमेंट कर देते हैं तो आपको इसके सभी वेरिएंट पर 1.26 लाख रूपये से 2 लाख रूपये तक का डिस्काउंट मील सकता हैं।
Honda Elevate पर क्यूं दिया गया हैं ये Discount ऑफर
Honda Elevate पर Honda का धमाकेदार Discount ऑफर का ऐलान करने का कारण इस एसयूवी की इंडिया में गिरती बिक्री हैं। पिछले महीने Honda ने पुरे भारत में Honda Elevate के केवल 5,000 यूनिट को ही बेचा हैं। इसी को देखते हुए Honda ने इस Honda Elevate एसयूवी पर 2 लाख रूपये तक का Discount दे रहा हैं।
Honda Elevate का इंजन और पावर
Honda Elevate में आपकों 1.5 लीटर i-VTEC पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिसको 6 स्पीड MT और CVT गियर बॉक्स से लैस किया गया हैं। इसी इंजन के कारण ये एसयूवी 121 Bhp का पावर और 148 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता हैं। इसके साथ ही इस इंजन की सहायता से यह एसयूवी 0 से 100 की स्पीड केवल 10 सेकेंड में चेस कर लेती हैं।
Honda Elevate का माइलेज
जैसा की आपको पता है की Honda Elevate एक बड़ी साइज की एसयूवी हैं। जो काफी वजनी भी हैं। इसके बाद भी Honda Elevate एसयूवी आपको एक लीटर पेट्रोल में शहरी क्षेत्रों में 20 किलो मीटर तक का और गांव के रास्तों पर 16 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है।
यह भी पढ़ें:-
टैक्स फ्री हुई Toyota की Urban Cruiser Taisor, कीमत में लाखों का गिरावट, जानें डीटे
हाइपर पावर के साथ स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में दबदबा बनाने आ रही है Kawasaki Ninja 650
कातिलाना डिजाइन और रोला जमाने वाले पावर के साथ आई TRIUMPH Trident 660 बाइक
BENELLI 752 S हाइब्रिड बाइक से उठा पर्दा, लॉन्च से पहले जानिए सभी डिटेल्स
245 की टॉप-स्पीड के साथ Kawasaki की ऐसी-तैसी करने आई Suzuki GSX-8R बाइक