Honda Activa EV:- अगर आप महंगे महंगे पेट्रोल सीएनजी डलवाते – डलवाते थक चुके हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए होंडा की तरफ से Honda Activa EV जबरदस्त दमदार स्कूटर लेकर आए हैं। जो आप काफी सस्ती कीमत में अपना बना सकते हैं इस स्कूटर मैं आपको काफी फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
Honda Activa EV की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Honda Activa EV की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 1,15,000 लाख रूपये होने वाली है। साथ ही यह अपने लाजवाब पावर से सभी स्कूटर को भी धूल चटा देगी।
Honda Activa EV की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Honda Activa EV में आपको चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, फ्यूल फिलर कप, गला बॉक्स, एलईडी पोजीशन लैंप, एलईडी हेडलाइट, साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, रियल टाइम माइलेज, फ्यूल गेज और शानदार ब्रेकिंग सिस्टम जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Honda Activa EV की बैटरी और पावर
अब अगर हम बात करे इसके बैटरी और पावर की तो Honda Activa EV में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जो 100 % चार्ज होने में मात्र और मात्र 6 घंटे का समय लेता है और साथ ही ये स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 150 से 200 किलोमीटर का रेंज देती है।
Honda Activa EV की शानदार डिज़ाइन
Honda Activa EV का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो LED हेडलाइट्स, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, फ्यूल फिलर कप, गला बॉक्स, एलईडी पोजीशन लैंप, एलईडी हेडलाइट जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Honda Activa EV का कलर ऑप्शन
Honda Activa EV में आप सभी को पर्ल सायरन ब्लू, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, एपर्ल साइरन ब्लू, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, रेबेल रेड मेटैलिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देने आई River Indie
2500 की मंथली EMI पर इस दिवाली अपने घर लाएं Tunwal Strom ZX ईवी स्कूटर
243 Km की रेंज के साथ Ola को विदा करने आ रही हैं TVS iQUBE ST ईवी स्कूटर
200 Km की रेंज और धुरंधर फीचर्स के साथ आई TVS Creon 07 ईवी स्कूटर